जसनाथ धाम लीलसर में भजन संध्या व धर्मसभा का आयोजन
-राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने की शिरकत
बाड़मेर.
जसनाथ धाम लीलसर शुक्रवार रात्रि में भिक्तमय हुआ नजर आया। रंग-बिरंगी दुधिया रोशनी से नहाए भव्य मंदिर प्रागंण में जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर से आए प्रसिद्ध भजन कलाकार हनुमानसिंह इंदा ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं से मंत्रमुग़्ध कर दिया। जैसे-जैसे रात गहरी होती गई, वैसे-वैसे पांडाल में भक्तों की संख्या भी बढ़ने लगी। करीब दस बजे गणपति वंदना े साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। जिसे बाद गुरु महिमा सहित कई एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किए। इन भजनों की स्वलहरियां पर पांडाल में जमा भीड़ में से कुछ लोग तो झूमने को मजबूर हो गए। इस मौे पर साधु-महात्माओं का भी लीलसर धाम े महंत मोटनाथ महाराज की ओर से भव्य स्वागत किया। जिसमें जगदीशपुरी महाराज चौहटन मठ, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, खुशालगिरी महाराज गंगागिरी मठ, नारायणपुरी महाराज हमीरपुरा मठ, जोगनाथ महाराज राणासर, जेठनाथ महाराज कोलू, पूर्णानंद महाराज, देवनाथ महाराज बेरासर, मोहननाथ साऊ, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, भागीरथ सैन, दुर्गाराम गोदारा मौजूद रहे। वहीं आस्था, विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक कहे जाने वाले जसनाथ मंदिर में देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाएं, पुरुष, बुर्जुग सहित बच्चों ने भी भारी संख्या में शिरकत कर भजनों का लुत्फ उठाया। बार-बार भजन गायक की ओर से जसनाथ महाराज े जैकारों े साथ ही पूरी लीलसर नगरी जसनाथमय हुई नजर आई और देर रात तक भक्त जसनाथ महाराज की आस्था में डूबे रहे। इस दौरान करीब चार बजे सिद्ध महंत मोटनाथ महाराज े सानिध्य में अगि्न नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमें सनातन धर्म की पालना करने वाले सिद्धों ने अगि्न नृत्य प्रस्तुत किया। मलाराग े साथ शुरू अगि्न नृत्य में कलाकार ऐसे खेल रहे हो, मानो वो आग नहीं पानी हो। कभी हाथ में आग का गोला तो कभी पैरों े बल उछालते हुए नृत्य की प्रस्तुति दी। जसनाथ महाराज े भव्य मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा े एक वर्ष पूर्ण होने े उपलक्ष में आयोजित वर्षगांठ समरोह पर जसनाथ मंदिर सहित परिसर को आकर्षक दुधिया रोशनी से नहाया गया था।
हवन में दी आहुतियां:
शनिवार सुबह करीब आठ बजे हवन का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास े गांवों सहित बाहर से आए अतिथियों ने भी हवन में आहुतियां दी। सुख, शांति और समृद्धि े लिए यज्ञ में आहुतियां देकर मन्नतें मांगी। वहीं पंडित कांतिलाल दवे ने मंत्रोच्चार े साथ हवन में आहुतियां दिलाई। हवन े बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ।
धर्मसभा का आयोजनः
धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सिणधरी प्रधान सोहनलाल वांभू, भाजपा नेत्री मृदुरेखा चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल का मंदिर महंत मोटनाथ महाराज की ओर से भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौे पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में धर्म की पालना करनी जरूरी है। हर कोई अपना-अपना धर्म निभाता है। धर्म े प्रति आमजन में आस्था जरूरी है। धर्म करने से प्रत्येक व्यिक्त को आत्मीक शांति प्राप्त होती है, साथ ही उसे कठिन कार्य भी सहजता से पूर्ण हो जाते है। धर्मसभा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आस्था व विश्वास े साथ भाग लिया। वहीं महाप्रसादी कार्यक्रम में भी श्रद्धालुओं ने प्रसादी का ग्रहण किया।
मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा: जसनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक साल पूर्ण होने पर शनिवार को लाभार्थी परिवार की ओर से मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस मौे पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ े आगे जसनाथ े जैकारे गूंजे। ध्वजा चढ़ाने े दौरान पुष्प वर्षा की गई।
ये रहे उपिस्थतः
धर्मसभा े दौरान राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सिणधरी प्रधान सोहनलाल वांभू, मृदुरेखा चौधरी, टीकूराम लेघा, भागीरथ सैन, राजाराम भादू, जोगाराम धतरवाल, विशनाराम धतरवाल, हरजीराम बैनिवाल, दुर्गाराम सऊ मौजूद रहे।
संतों का मिला सानिध्यः
धर्म सभा व रात्रि जागरण े दौरान बाड़मेर जिलेभर से साधु महात्माओं ने शिरकत की। जिसमें कतरियासर से बीरबलनाथ, शंकरपुरी रड़ू मठ, मोहनपुरी महाराज तारातरा मठ, रामपुरी ेकड़्, देवनाथ बेरासर, मोहननाथ सऊ, जगरामपुरी तरातरा, जेठनाथ कोलू, जोगनाथ राणासर, स्वामी प्रतापपुरी, खुशालगिरी सहित कई संत महात्माओं ने शिरकत की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें