बाड़मेर सदर थाना अधिकारी लूणसिंह लाइन हाज़िर, ताराराम बैरवा नये थानाधिकारी
राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार की रोज देर रात हुई हत्या की घटना के बाद सदर थानाधिकारी लूणसिंह को लाइन हाजिर कर दिया, ताराराम बैरवा को सदर थाना आधिकारी नियुक्त किया,
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ताराराम बैरवा को सदर थाना अधिकारी नियुक्त किया हें ,बैरवा ने पदभार ग्रहण कर लिया .वर्तमान सदर थाना अधिकारी लूण सिंह भाटी को लाइन हाज़िर कर दिया ,मीठडा में हुए हत्या काण्ड को लेकर यह कार्यवाही की गयी हें ,शुक्रवार की रोज देर रात सदर थाना क्षेत्र के मीठडा गाँव में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा कोई गिरफ़्तारी नहीं करने तथा आरोपियों का पता नहीं लगाने पर राजपूत समाज के लोग बड़ी तादाद में एकत्रित हो रखे हें ,अभी तक मृतक गिरधर सिंह का शव नहीं उठाया हें समाचार लिखे जाने तक राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश था और सैकड़ों की संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा थे।
राजपूत समाज का अल्टीमेटम
राजपूत समाज ने इस मामले को बेहद गम्भीरता और आक्रोशित तरीके से लिया हैं और इस मामले को लेकर राजपूत समाज ने रविवार को सुबह तक का समय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया हैं। राजपूत समाज के अनुसार अगर इस मामले का पर्दाफाश रविवार सुबह तक नहीं हुआ तो बाड़मेर में आन्दोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की रहेगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें