पश्चिमी सीमा पर रेंजर्स की छुट्टियां रद्द, 70 हजार सैनिक तैनात
जोधपुर।
सीमा के दोनों ओर बीएसएफ व रेंजर्स ने चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ राजस्थान व गुजरात सीमांत ने पाकिस्तान से लगती सीमा पर गश्त तेज कर दी है। बीएसएफ राजस्थान सीमांत का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पहले से ही चौकसी बढ़ा दी गई थी।
इधर मुस्तैद, उधर अनदेखीत्न चुनाव के चलते पाकिस्तान में रेंजर्स ने भले ही मुस्तैदी बढ़ा दी हो, फिर भी वहां से घुसपैठ हो रही है। दो दिन पूर्व भी श्रीगंगानगर सेक्टर में पाक घुसपैठिए भाखर जिले के कुन्द्रावली निवासी बिलाल हुसैन (50) पुत्र शाहदाद खान को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते ही बीएसएफ ने पकड़ लिया। यह बीएसएफ की मुस्तैदी के कारण ही पकड़ में आया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें