योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाए: चौधरी
बाडमेर 4 मई।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया है ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सकें। वह शनिवार को सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक में बीएडीपी की वाशिर्क योजना की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जन हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जनहित तथा जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया जाता है, जिसका बेहतर ंग से समय पर कि्रयान्वयन किया जाए। चौधरी ने जनता से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपने दायित्वों के प्रति गम्भीरता बरत कर अपने कार्यो में जन हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने कहा कि बीएडीपी योजना का मूलभूत मकसद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार है तथा जिले के चार ब्लॉक बाडमेर, शिव, चौहटन तथा धोरीमना सीमा से जुडे है। उन्होने अधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने टयुब वैल खुदाई के कार्यो में अधिक समय लगने के मद्दे नजर टयुब वैल खुदाई के कार्य भू जल विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाकर निजी एजेन्सियों से माध्यम से कराने को कहा ताकि समय पर टयुब वैल खुदाई का कार्य हो सकें।
बैठक में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बीएडीपी कार्यक्रम की वशर 201314 की वाशिर्क कार्य योजना की विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने बताया कि योजना में 025 किलोमीटर तक के क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को बीएडीपी के तहत प्रेशित किए जाने वाले प्रस्तावों के तकमीना बनाकर तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शुरू करवाया जा सकें।
बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत गत वशोर में स्वीकृत कार्यो की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई तथा बकाया कार्यो को ाीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, प्रधान तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वितीय वशर 201314 की वाशिर्क कार्य योजना
योजना के तहत वशर 201314 की प्रथम वरीयता की वाशिर्क कार्य योजना की प्रावधान राशि 5130.63 लाख रूपये रहेगी। कार्ययोजना में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाएं, सडक, पेयजल, विद्युतिकरण, मरम्मत, सामाजिक सेक्टर के कार्यो पर 4361.04 लाख, सुरक्षा सेक्टर के कार्यो पर 513.06 लाख तथा क्षमता विकास प्रिशक्षण हेतु 256.53 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें