जयपुर।
प्रदेश की अदालतों में लम्बित प्रकरणों को राजीनामा की भावना से निस्तारित किए जाने के लिए 13 मई से लोक अदालतें लगाई जाएंगी।
प्रदेश भर के अधीनस्थ न्यायालयों में 13 से 18 मई तक लोक अदालतों का आयोजन होगा। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में 17 मई को मेगा लोक अदालत आयोजित होगी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अभय चतुर्वेदी के अनुसार मेगा लोक अदालतो में राजीनामा योग्य दीवानी, श्रम, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, पारिवारिक मामले, बैंक, बीमा कम्पनी व रोड़वेज से संबंधित प्रकरणों को राजीनामा के जरिए निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।
इनमें प्री लिटिगेशन (न्यायालय में मुकदमा दायर करने से पूर्व ) के विवादों को भी शामिल किया गया है। इच्छुक व्यक्ति प्राधिकरण कार्यालय में प्रार्थना पत्र पेश कर सकता है, जिससे प्रकरण को मेगा लोक अदालत में रखा जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें