एमआईएस फीडिंग के विविध पहलूओं से अवगत कराया
बाड़मेर, 16 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत ब्लाक एमआईएस मैनेजर एवं कंप्यूटर आपरेटरों की एक दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को जिला ग्रामीण विकास प्रकोश्ठ में आयोजित हुई। इस दौरान ईमस्टररोल एवं ईएफएमएस के अलावा एमआईएस फीडिंग के विविध पहलूओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले वाउचरों के माप पुस्तिका की प्रतिलिपि प्राप्त होने के बाद ही इनको एमआईएस में इन्द्राज किया जाए। उन्होंने पंचायत समितिवार श्रमसामग्री के भुगतान की समीक्षा करते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कारीगर एवं मेटों का भुगतान पंचायत समिति स्तर से करने के निर्देश दिए। वरिश्ठ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ने ईएफएमएस के जरिए श्रमिकों को भुगतान करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिवाना में ईएफएमएस के जरिए श्रमिकों को भुगतान हो रहा है। अन्य पंचायत समितियों में भी ईएफएमएस को लागू किया जाएगा। अधिशाशी अभियंता अशोक गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के विविध पहलूओं से अवगत कराया। सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़ ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यय राशि की एमआईएस फीडिंग एवं संधारण के बारे में जानकारी दी। एमआईएस मैनेजर नेतसिंह पुरोहित ने ई मस्टररोल में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए व्यय राशि की शत प्रतिशत फीडिंग के बारे में बताया। एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सहायक लेखाधिकारी जुगलकिशोर मूंदड़ा, कनिश्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया, मघाराम हाथला ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के बारे में जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें