सैन्य कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
जयपुर।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जयपुर में सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमाण्ड के एक सैन्य कर्मचारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खुफिया पुलिस के मुताबिक बीके सिन्हा (42) सेना की गतिविधियों की सूचना नेपाल में बैठे पाकिस्तानी एजेंटों को देता था। अब सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी की तलाश है, जिसके जरिये गिरफ्तार कर्मचारी पाक एजेंटो से मिला था।
स्पेशल थाना पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया है। एडीजी (इंटेलीजेंस) दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि आसाम के करीमगंज का रहने वाला सिन्हा सेना की जयपुर स्थित सप्लाई कोर में 1995 में एलडीसी पद पर भर्ती हुआ था। बाद में उसका तबादला सिलीगुड़ी हो गया। फिर वह यूडीसी पद पर प्रमोट होकर वापस जयपुर सप्लाई कोर में आ गया।
ऎसे मिला एजेंटों से
2010-2011 में सिलीगुड़ी में सिन्हा पाक एजेंट के सम्पर्क में आया। वहीं से काठमांडू जाकर वह आईएसआई का मुखबिर बन गया। जयपुर से सूचनाएं देने वह सिलीगुड़ी जाता। फिर फ्लाइट से नेपाल। खर्चा भी पाक एजेंट ही देते थे। वह चार बार नेपाल गया।
ऎसे पकड़ा : सूचनाओं के बदले वह 30-60 हजार रू. लेता था। बार-बार नेपाल जाने की सूचना पर पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 8 के तहत पूछताछ की और गिरफ्तार किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें