चैम्पियंस ट्रॉफी:गंभीर-युवी टीम से बाहर
मुंबई।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चोट के बाद टीम में वापसी की है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में शानदार फार्म में दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लम्बे समय बाद टीम में लौटे हैं।
आईसीसी के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन और आर विनय कुमार को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शतक जमाने वाले ओपनर मुरली विजय को भी महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने का मौका दिया गया है। वहीं हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग पर भी सैलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है।
संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली सलैक्शन कमेटी ने शिखर धवन और मुरली विजय को ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया है। सलैक्टर्स ने टीम में सात बल्लेबाज, पांच पेसर्स, एक स्पिनर और एक ऑल राउंडर शामिल किया है।
6 जून से 23 जून तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में भारत ग्रुप बी में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज है। भारत का पहला मुकाबला 6 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। जबकि 11 जून को भारत वेस्ट इंडीज से भिड़ेगा और 15 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
आईसीसी ने इस संस्करण की समाप्ति के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया है। व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम में आईसीसी के लिए इस टूर्नामेंट के लिए जगह निकालना मुश्किल हो रहा है।
यह है टीम-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, आर विनय कुमार, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें