युवती ने दम तोड़ा,आरोपी धरा
हनुमानगढ़।
जानकारी के अनुसार हवस में अंधे युवक ने दुराचार में विफल रहने पर युवती को तेल डालकर आग लगा दी। इससे झुलसी मंजू (23) पत्नी संतलाल मेघवाल की बीकानेर ले जाते समय देर रात रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी शनिवार को नोहर पहुंच गए।
आरोपी युवक जीतू उर्फ जीतिया राजपूत की उम्र 22-25 के बीच बताई गई है। घटना के अनुसार आरोपित जीतू ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर में घुस कर मंजू से दुराचार का प्रयास किया। युवती के विरोध करने के कारण इसमें विफल रहने पर उसने तेल छिड़ककर युवती को आग लगा दी। घटना के समय युवती का पति घर से बाहर गया हुआ था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें