बाड़मेर में एक और हत्या, मृतक के भाई को भी किया गभीर घायल 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिले  के सदर थाना क्षेत्र के मीठडा गाँव शुक्रवार को देर रात में एक व्यक्ति की हत्या कर दी वही मृतक का छोटा भाई बुरी तरह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के मिठडा गाव में निजी दूरसंचार कंपनी के लगे टावर पर कार्यरत गिरधर सिंह शुक्रवार की रात को चौकीदारी कर रहा था देर रात बोलेरो वाहन में अज्ञात लोग आये तथा उन्होंने ट्रांसमीटर से तेल चोरी करने लगे इतने में गिरधरसिंह  की आँख खुल गई उसने चोरो को रोकने की कोशिश की तो अज्ञात लोगो ने उस पर हमला बोल दिया आवाज सुनकर गिरधर का छोटा भाई बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी घायल कर दिया .तथा आरोपी फरार हो गए .इस घटना की सूचना गाँववालो को मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा सदर पुलिस को सूचित किया .पुलिस ने मौके पर पहुँच मुआयना किया।दोनों को राजकीय अस्पताल लाया गया जहा गिरधर सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा उसके छोटे भाई की हालत गंभीर होने के कारन उसे जोधपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया .समाचार लिखे जाने तक गिरधर सिंह का शव पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया हें ,भारी तादाद में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हो गए है हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top