भाजपा के प्रदेश बंद का मिला-जुला असर 

जयुपर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को सोहराबुद्दीन मामले में चार्जशीट किए जाने के खिलाफ भाजपा के राजस्थान बंद का शनिवार को मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। राजधानी मे कई जगहों पर दुकानें बंद हैं,वहीं भाजपा कार्यकर्ता खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं। 
आवश्यक सेवाओं को बंद मे शामिल नहीं करने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं पेश आई। स्कूल,कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश की वजह से भाजपाइयों का ध्यान प्रमुख बाजारों की तरफ रहा। 
व्यापार महासंघ के बंद को समर्थन देने की सहमति के बाद अधिकतर दुकानें बंद रहीं। न्यू सांगानेर रोड पर पूरी तरह बाजार बंद हैं लेकिन आपातकालीन सेवाएं खुली हुई हैं। अजमेर रोड से देवी नगर तक बंद का असर मिला जुला असर देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ता टोलियों में शहर में घूम-घूमकर दुकानें बंद करा रहे हैं। 

परकोटे में बंद खासा असर
भाजपा के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान पर परकोटे में खासा असर देखने को मिला। जौहरी बाजार,त्रिपोलिया बाजार,चांदपोल बाजार,चौड़ा रास्ता,किशनपोल बाजार,हवामहल बाजार सहित परकोटे के बाजारों में दुकानें बंद रही। 

बडी चौपड पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुट कर लोगों से बंद की अपील करते रहे। छोटी चौपड के साथ कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया और कांग्रेसी झंडे जलाए। यह झंडे राहुल गांधी के आगमन से पहले लगा गए थे।

पिंजरे में रखा "सीबीआई" का तोता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए शहरभर में कागज के पिंजरे बनाकर कारों में घुम रहे हैं। 

महेश नगर में विवाद
भाजपा के राजस्थान बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। शहर के कुछ बाजारों में जहां दुकानें बंद रहीं,वहीं खुली दुकानों को बंद करवाने के लिए भाजपाई टीमें बाजार में निकलीं। महेश नगर में दुकानें बंद कराने के दौरान भाजपाइयों और दुकानदारों में विवाद हो गया। 


राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

भाजपा की ओर से प्रदेश बंद के आह्वान को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात है। 

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर थाना पुलिस के जाप्ते के अलावा,चार आरएसी कंपनियों व 500 से अधिक जवानों को शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top