श्रीसंत का लैपटॉप,कैश,डायरियां बरामद
मुंबई।
मुंबई पुलिस को आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में एस श्रीसंत के खिलाफ और सबूत मिले हैं। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त हिमांशु रॉय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि श्रीसंत खुद ही एक होटल में ठहरा था। उसके कमरे से कुछ सामान भी बरामद हुआ है।
रॉय ने बताया - हमने 14 मई को रमेश व्यास नाम के एक बुकी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 92 मोबाइल फोन,18 सिम कार्ड,1 लैपटॉप व कैश जब्त किया गया। वह 32 फोन पर सट् टेबाजी करता था। पिछले चार दिनों में पांच सट्टेबाजों को अरेस्ट किया गया है। शनिवार को भी एक बुकी को अरेस्ट किया गया। इसके साथ ही इस मामले में कुछ छह लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
रमेश व्यास से पूछताछ में पता चला कि वह उन बुकीज के साथ संपर्क में था, जिनके नाम मौजूदा स्पॉट फि क्सिंग प्रकरण में सामने आए हैं। इन्हीं बुकीज का जिक्रव्यास के एकाउंट बुक में भी है। इन सबके बीच लेनदेन हुआ था।
श्रीसंत ने खुद बुक करावाया था कमरा
उन्होंने कहा कि श्रीसंत ने मुंबई के फाइव स्टार होटल में अपना कमरा खुद बुक करवाया था और यह टीम का होटल नहीं था। होटल के कमरे की जांच करने पर पता चला कि उसमें कोई रहा था। एक लैपटॉप,आईपैड,नकदी और कुछ डायरियां बरामद हुईं। डायरी में जो एंट्री है,वह श्रीसंत के द्वारा की गई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि श्रीसंत और बुकी जीजू 13 मई की देर रात को होटल में आए थे। उन्होंने कहा,हम होटल के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें