अगली कड़ी में आईएएस देंगे प्रशासनिक सेवाओं पर व्याख्यान 




बाडमेर। 
बाडमेर की बेटियां होनहार हैं और उन्हें आर्मी में आकर देश का नाम रोशन करना चाहिए। अब समय बदल रहा है और आर्मी में भी बेटियों को देश सेवा का मौका मिल रहा है। यह कहना है लेफ्टिनेंट कर्नल आरडी सिंह (सीओ, 1 इंजीनियरिंग रेजिमेंट, एनसीसी जोधपुर) का, जो रविवार को महावीर टाउन हॉल में आयोजित करियर मोटिवेशन सेमीनार में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। बाडमेर के चिकित्सकों द्वारा संचालित फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस सेमीनार में कर्नल संजय चौधरी, लेफ्टिनेंट आदशर किशोर, प्रधानाचार्य जीयाराम, प्राचार्य पनाराम, व्याख्याता हेमराज खत्री, सहायक प्रोफेसर नवल किशोर ने युवाओं का मार्गदशर्न किया। 
पर्सनेलिटी डवल्पमेंट पर युवाओं को संबोधित करते हुए कर्नल संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना में आने का यह सबसे सुनहरा अवसर है और युवाओं को चाहिए कि वे इस समय का सद्दुपयोग करें। उन्होंने भारत की तीनों सेनाओं में चयन के लिए सिपाही से लेकर अन्य उच्च पदों के लिए होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं, भर्ती प्रकि्रया, ारीरिक मापदंड और विशोश तौर पर लड़कियों के आर्मी में सुनहरे भविश्य के बारे में बताया। वहीं एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) द्वारा भारतीय सेनाओं में जाने के लिए चयन की तैयारी, चयन प्रकि्रया, चयन के मापदंड व योग्यता के बारे में विस्तार से युवाओं को जानकारी दी। साथ ही समूह चर्चा (गु्रप डिस्कशन) जैसे अहम मुद्दों पर युवाओं को दिशानिर्देश दिए। लेफ्टिनेंट किशोर ने युवाओं को एनसीसी एवं कॉलेज/विश्व विद्यालयों के शिक्षकों के चयन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश सेवा की ाुरूआत स्कूल/कॉलेज स्तर से ही एनसीसी के माध्यम से जुड़ कर की जा सकती है। इस दौरान युवाओं व विद्यार्थियों ने हॉल में उत्साह से देशभक्ति पूर्ण माहौल में देश सेवा के लिए भारतीय सेना को ज्वाइन करने का प्रण लिया। वहीं स्कूल/कॉलेज प्राचार्यों ने करियर संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों विद्यार्थियों को दी। संस्था के संचालन व उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉ. भरत सहारण ने कहा कि बाडमेर के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन कर उनका भविश्य सुधारना ही हमारा लक्ष्य है। ताकि वे बाडमेर का ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 30 जून को रामूबाई माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर में आयोजित की जाएगी। जिसके प्रवेश फॉर्म उसी दिन प्रातः उपलब्ध रहेंगे। प्रवेश परीक्षा में प्रथम श्रेणी दसवीं पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। मंच संचालन डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों व परिजनों का धन्यवाद डॉ. हरदान सहारण ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top