नकबजन गिरफ्तार लाखों का माल बरामद
बाड़मेर
तीन दिन पूर्व बाड़मेर शहर मे हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुऐ नकबजन को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात बरामद करने मे सफलता हसिल की है।
राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन दादावाड़ी के पास, सरदारपुरा बाड़मेर निवासी शान्तीलाल दर्जी करीब 3 माह पूर्व अपने व्यवसाय के सिलसिले मे अपना घर बन्द कर परिवार सहित नवसारी गुजरात गया हुआ था तथा वापिस दिनांक 16.5.2013 को सुबह घर आया तो घर के अन्दर कमरे का ताला टूटा हुआ मिला एवं घर मे रखे करीब 10 तोला सोने के जेवरात एवं करीब 3 किलो चांदी के जेवरात तथा करीब एक लाख रूपये नकद गायब मिले। पुलिस को सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बारहट ने बड़ी वारदात की त्वरित जांच पड़ताल एवं मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु वृत्ताधिकारी नाजिम अली के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली देवाराम चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल, कानि. इन्द्रसिंह व कंवराराम की विशोष टीम का गठन किया। इस टीम द्वारा घटनास्थल पर मिली विशोष जानकारी के आधार पर जांच की दिशा तय करते हुऐ मामले मे संदिग्ध सरूप उर्फ सवाईलाल पुत्र नाथुराम दर्जी निवासी जैन दादावाड़ी के पास, सरदारपुरा बाड़मेर जो घटनास्थल का पड़ौसी है को हिरासत मे लेकर गहन पूछताछ की गई तो सरूप उर्फ सवाईलाल दर्जी ने उक्त वारदात कारना कबूल किया। मुलजिम सरूप उर्फ सवाईलाल दर्जी के कब्जे से करीब 8 तोला सोने के जेवरात एवं 2 किलो चांदी के जेवरात बरामद कर लिये गये है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें