सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 
सीकर। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में हुए एक और सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार को सीकर जिले के पलसाना-खंडेला मार्ग पर दूदवा का बांस मे 
सुबह 06.30 से 07.00 बजे के बीच हुआ,जब सामने से आ रहे डंपर की सवारी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो ने सीकर के राजकीय 
accident in Sikar claims 5 livesअस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 15 लोग भी घायल हुए हैं जिनमें से दस को सीकर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। 
जानकारी के अनुसार,घायलो मे सभी लोग खंडेला के महामाया मंदिर में बच्चे का मुंडन करवाने जा रहे थे,जब सवारी गाड़ी और डंपर मे आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद उस रोड़ पर लोगों और ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे तक जाम लगाकर रखा। प्रशासन और पुलिस के समझाइश के बाद लोग जाम खोलने को राजी हो गए। हादसे में घायल सभी लोग लोसल और खाटुश्याम जी के दलित परिवार से हैं। मृतकों में दो लोसल के और तीन खाटुश्याम जी के रहने वाले हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top