ashok gehlot target gulab chand katariaगहलोत के निशाने पर भाजपाई नेता 
जयपुर। 
प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने के मामले में अशोक गहलोत ने प्रतिपक्षी दल के 'नंबर वन' नेता पर निशाना साधा है।गुरूवार को बिड़ला सभागार में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि नंबर वन के आदेशों के बगैर एनकाउंटर हो ही नहीं सकता है। सीबीआई को नंबर वन को भी जांच के दायरे में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कटारिया मामले में बंद का आह्वान कर भाजपा जनता की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को समझते हुए कटारिया को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
गौरतलब है कि सीबीआई ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को सोहराबुद्दीन मामले में चार जून को तलब किया है। मामले में कटारिया की कॉल डिटेल को आधार बनाने की सूचना है। एनकाउंटर के दौरान कटारिया के मोबाइल से किए गए फोन की डिटेल के संबंध में उनसे पूछताछ किए जाने की संभावना है।
गहलोत ने कहा कि बीकानेर की सभा पूरी तरह से सफल रही है। इससे कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस सभा का उद्देश्य ब्लॉक स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं व पदाघिकारियों तक अघिकार पहुंचाना है। कांगे्रस में कोई ज्यादा और कोई कम नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top