आर-पार की लड़ाई, 18 को प्रदेश बंद 
जयपुर/नई दिल्ली। 
home newsसोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का नाम आने के बाद भाजपा ने आर-पार की लड़ाई का ऎलान कर दिया है। बुधवार को दिल्ली में वरिष नेताओं ने कटारिया के पक्ष में एकजुटता दिखाई और कांग्रेस व सीबीआई पर प्रहार किए, वहीं राजस्थान में पार्टी ने 18 मई को प्रदेश बंद का आह्वान किया। कटारिया ने भी कहा, सूत भर भी दोष साबित होता है तो मुझे जीने का अघिकार नहीं है। 

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली और राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मीडिया को संबोघित करते हुए कटारिया को समर्थन जताया। नेताओं ने कहा, उसके नेताओं को बदनाम करने की कांग्रेस की सोची समझी साजिश के तहत सीबीआई ने नई चार्जशीट तैयार की और कटारिया का नाम शामिल किया। नई चार्जशीट को राजनीतिक द्वेषपूर्ण और तथ्यों से परे करार देते हुए दावा किया, अमित शाह और राजेंद्र राठौड़ के मामले की तरह कटारिया के खिलाफ सबूत नहीं है। पार्टी ने तय किया कि वह अपने इन नेताऔं का पूर्ण रूप से राजनीतिक और कानूनी समर्थन करेगी।

दो सम्मेलन स्थगित, यात्रा यथावत : भाजपा ने 18 मई के अघिवक्ता सम्मेलन और 19 मई को मीडिया कार्यशाला को स्थगित कर दिया है। सुराज संकल्प यात्रा में बदलाव नहीं किया गया है। अजमेर संभाग की पहले चरण की यात्रा 20 मई से ही शुरू होगी।

27 से जेल भरो आंदोलन
अहमदाबाद. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने संप्रग सरकार के खिलाफ 27 मई से दो जून के दौरान जेल भरो आंदोलन चलाने का निर्णय किया है।

कटारिया से मिलीं वसुंधरा
वसुंधरा राजे ने बुधवार को कटारिया से उनके मानसरोवर स्थित निवास पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार मुलाकात में राजे ने कटारिया को आश्वस्त किया है कि पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और हर स्तर पर साथ मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव और विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ भी थे। इससे पहले, दिल्ली में वसुंधरा ने कहा, कटारिया निर्दोष हैं। सभी नेताओं से कटारिया जी को सहयोग मिलेगा।

तो इस्तीफा दे दूंगा
कटारिया ने कहा, यदि उन्हें 4 जून को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो विधानसभा से त्यागपत्र दे देंगे और निर्दाेष साबित होने तक वे विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे। विधानसभा के बाहर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस व सीबीआई ने जो झूठ रचा है, उसका सच सामने आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे गिरफ्तार हो जाते हैं तो आगामी चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

बने रहेंगे नेता
सीबीआई के आरोपों के बावजूद गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में विधायक दल के नेता पद पर बने रहेंगे। 
राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

कांग्रेस कर रही सीबीआई का दुरूपयोग

निशाना मोदी पर है जेटली ने कहा, सीबीआई की आस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है। कांग्रेस इसका दुरूपयोग कर रही है। कटारिया का नाम शामिल कर सोहराबुद्दीन केस को नया रूप देने की कोशिश है। अभी भी नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के प्रयास के तहत यह किया जा रहा है।

अलग-अलग पैमाने सीबीआई अलग-अलग पैमाने इस्तेमाल करती है। पवन कुमार बंसल के खिलाफ जांच पूरी हुए बिना सीबीआई निदेशक ने बयान दे डाले कि उनके खिलाफ कोई पक्के सबूत नहीं हैं। सीबीआई से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है।

कांग्रेस की साजिश कांग्रेस के कहने पर ही सीबीआई भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसा कर उन्हें बदनाम करने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है। लेकिन, कांग्रेस इस बात की गलतफहमी न पाले कि, हमें इस मामले से चुनाव में तकलीफ पहुंचेगी। वह इस तरह की हरकत जितना अधिक करेगी, हमें उतना ही लाभ होगा। मोदी और अमित शाह के मामले में जनता ऎसा जता चुकी है।

कटारिया का बचाव चार्जशीट षड्यंत्र के तहत बनाई गई है, कटारिया के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top