लाहौर।
सरबजीत के वकील ओवैस शेख को गुरूवार को अगवा कर लिया गया। अज्ञात बंदूकधारियों ने ओवैस को लाहौर के बुर्की रोड से अगवा कर लिया।
पुलिस के एक आला अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की। पुलिस ने ओवैस की सुरक्षित वापसी के लिए एक टीम का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लाहौर के कोटलखपत जेल में जानलेवा हमला किया गया था। इसके कुछ दिन बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें