राहुल टटोला कार्यकर्ताओं का मन
जयपुर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत गुरूवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हैं।
सुबह साढ़े दस बजे राहुल राजभवन से रवाना होकर बिड़ला सभागार पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक,प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वो सीधा सभागार में कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे।
क्लास में साढ़े तीन हजार कांग्रेसी
कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत से उत्साहित और कांगे्रस नेताओं से संवाद के दौरान प्रदेश में चुनावी बिगुल बजाने के लिए बुधवार शाम जयपुर पहंुचे कांग्रेस के राहुल गुरूवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में शाम 6 बजे तक कांग्रेसियों से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान 20 जिलों की 24 कांग्रेस जिला इकाइयों के करीब साढ़े तीन हजार कांग्रेसी नेता राहुल से संवाद करेंगे। इस दौरान राहुल पार्टी पदाघिकारियों से प्रदेश में संगठन की स्थिति को लेकर फीडबैक भी लेंगे।
इस तरह होगा संवाद कार्यक्रम
पहले सत्र में राहुल जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक अध्यक्ष व दूसरे सत्र में पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला परिषद व स्थानीय निकायों के अध्यक्ष से संवाद करेंगे। वहीं तीसरे सत्र में प्रदेश कांग्रेस के पदाघिकारी,प्रकोष्ठों के पदाघिकारी व सांसदों और विधायकों से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान राहुल युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाघिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
राजभवन में किया नाश्ता
सूत्रों के अनुसार,राहुल के साथ उनके मित्र कनिष्क सिंह भी जयपुर आए हैं। सुबह राहुल ने राज्यपाल मारग्रेट आल्वा के साथ नाश्ता किया। उन्होंने आल्वा से राज्य के विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश का कोई भी वरिष्ठ नेता राजभवन में नहीं था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें