अब गहलोत का मोबाइल एप 
जयपुर। 
टि्वटर, फेसबुक और ब्लॉग के बाद अब आप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मोबाइल पर एक क्लिक से रू-ब-रू हो सकते हैं। इसके लिए खासतौर पर एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है। एंड्रॉएड मोबाइल पर काम करने वाला यह एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के लिए आईटी का सेगमेंट देखने वाले लोकेश शर्मा के मुताबिक मोबाइल एप के जरिए होम स्क्रीन पर बने टेब्स से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम, फोटो गैलरी तथा अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सीएम के यू ट्यूब, टि्वटर, फेसबुक, ब्लॉग, टम्बलर और लिंक्ड इन के लिंक भी इससे जोड़े गए हैं।
home newsये मिलेगी जानकारी
इस एप्स पर मुख्यमंत्री के लेटेस्ट भाषण का वीडियो कार्यक्रम खत्म होने के सिर्फ 15 मिनट बाद ही देखा जा सकता है। आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी और आप सरकारी योजनाओं पर फीड बैक और शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
दे सकते हैं अपनी राय
एप में एक ओपीनियन पोल का ऑप्शन भी है। इस पर गहलोत की योजनाओं के बारे में हां या न में जवाब लिया जाएगा। जो न में जबाव देंगे उसे इसका कारण भी बताना होगा। यह संदेश सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंचेगा। इसमें राइट टू मी ऑप्शन के जरिए सीधे मुख्यमंत्री को मैसेज भेजा जा सकता है।

ऎसे करें डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर 'अशोक गहलोत मोबाइल एप' सर्च करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top