नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में एस श्रीसंत सहित राजस्थान के तीन खिलाडियों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीसंत के अलावा जो दो खिलाड़ी गिरफ्तार किए गए हैं वे हैं अजीत चंडीलिया और अंकित चव्हाण हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार,तीनों क्रिकेटरों को मुंबई के ट्राइडेंट होटल से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी धारा 420,120बी के तहत की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस कांड में टीम मालिक भी शक के घेरे में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के तेज गेंदबाद श्रीसंत को अंकित चव्हाण व चंडीला के साथ अरेस्ट किया गया है। साथ ही सात सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन सट्टेबाज दिल्ली के हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें