एनएसयूआई अध्यक्ष को भारी पड़ा न्यूड डांस
मुंबई।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई),मुंबई के अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर को पार्टी के समारोह में नग्न होकर डांस करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ठाकुर को सोमवार को निलंबित किया गया। ठाकुर दिसंबर 2012 में फिर से एनएसयूआई के अध्यक्ष चुने गए थे।
एनएसयूआई के ऑफीशियल फेसबुक पेज पर ठाकुर के इस कृत्य की निंदा की गई है। एनएसयूआई की पोस्ट में कहा गया है कि ठाकुर को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि संगठन किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें