बंसल से सीबीआई कर सकती है पूछताछ 

नई दिल्ली। 
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को इस बात का पूरा विश्वास है कि 3 मई को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला से बरामद 90 लाख रूपए वास्तव में रेल मंत्री के लिए ही थे। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बंसल से पूछताछ हो सकती है। 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार,सोमवार को सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे पास निर्विवाद सबूत हैं कि रिश्वत का पैसा रेल मंत्री के लिए ही था। "पैसे को कहीं तो रूकना था और इस मामले में यह सिर्फ एक उद्योगपति के पास आकर रूक जाए,विश्वास नहीं होता।" 
सूत्रों के अनुसार,जांचकर्ताओं के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि घूस का पैसा किसके पास पहुंचना था। सीबीआई के सूत्र ने बताया कि यह पैसा उस कंपनी से आया है जो रेलवे प्रोजेक्टस से जुड़ी है और यह उस उद्योगपति के पास से बरामद हुआ है जो रेल मंत्री का भांजा है। 
जांचकर्ता इस मामले में जुड़े लोगों की कॉल डिटेलस निकलवा रहे हैं ताकि केस को और मजबूत बनाया जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक मई को रेलवे बोर्ड के सदस्य नियुक्त किए गए महेश कुमार और लाभकर वाला पद सदस्य (विद्युतकरण) के साथ-साथ महाप्रबंधक (पश्चिम रेलवे) और सिग्नलस का अतिरिक्त प्रभार अपने पास रखना चाहते थे। 
वहीं,रेल मंत्री बंसल का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। 4 मई को जारी अपने एक वक्तव्य में उन्होंने कहा,भेल ही सिंगला मेरा करीबी रिश्तेदार है,वह या अन्य कोई रिश्तेदार मेरे सरकारी कामकाज में दखलअंदाजी नहीं कर सकते और न ही मेरे फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं। "मेरे और उसके परिवार के बीच कोई भी कारोबारी संबंध नहीं हैं। उम्मीद करता हूं कि सीबीअई इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर ले।"

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top