जयपुर चलती बस में आग से अफरा-तफरी 
जयपुर।
Bus Fire In Jaipurगलता गेट इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे यात्रियों से भरी एक चलती बस में आग लग गई। चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए आग से भभकती बस को दिल्ली रोड स्थित अनाज मंडी के पास रोका और अंदर बैठी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया। पुलिस ने दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने जनहानि से इंकार किया है। हांलाकि यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की रिंकू ट्रेवल्स की बस सोमवार रात को करीब 60 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे गलता गेट थाना इलाके से गुजरते समय बस के डीजल टैंक से हो रही लीकेज के कारण आग लग गई। आग ने कुछ देर में बस के अघिकांश हिस्से को घेर लिया। इस दौरान चालक ने बस अनाज मंडी के पास पास रोकी। बस की खिड़कियों और दरवाजों से कूद कर यात्रियों ने अपनी जान बजाई। घटना में यात्रियों का सामान व जयपुर आ रहे पार्सल जलकर खाक हो गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top