सनाउल्लाह नाजुक,परिवार भारत आया
चंडीगढ़।
जम्मू की कोट भलवाल जेल में कैदियों के हमले में घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और उसकी जीवित रहने की उम्मीद भी कम है।
सूत्रों ने बताया कि सनाउल्लाह की सीटी स्कैन रिर्पोट के अनुसार उसके सिर पर मल्टीपल फ्रेकचर है। उसका न्यूरोलॉजिकल स्टेटस अभी भी नहीं सुधरा है। सनाउल्लाह पीजीआई के न्यूरोसर्जन प्रो. एसएन मथूरिया और एडवांस ट्रामा सेंटर के आईसीयू प्रभारी डा.वाई के बारा के निगरानी में है।
इस बीच अमृतसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सनाउल्लाह कोदेखने के लिए उसके दो रिश्तेदार वाघा बोर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके है और दोपहर तक पीजीआई पंहुच जाएंगे। गौरतलब है कि 3 मई को जम्मू की कोट भलवाल जेल में कैदियों के हमले में घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह को बेहतर इलाज के लिए पीजीआई में लाया गया था। उस दिन से लेकर अब तक सनाउल्लाह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें