कोर ग्रुप में नहीं हुआ बंसल पर फैसला
नई दिल्ली। कांग्रेस कोर ग्रुप ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया। रेल मंत्री बंसल के भांजे की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को लेकर शनिवार शाम को कोर क्रुप की बैठक हुई।
अपने भांजे द्वारा 90 लाख रूपए घूस लिए जाने का मामला सामने आने के बाद विपक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के तीखे हमलों से बचाव कर पाने में मुश्किल महसूस कर रहे बंसल ने दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि बंसल ने इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई।
उधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा बंसल का इस्तीफा मांगे जाने की मांग ठुकरा दी। पार्टी महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि बंसल ने खुद ही सीबीआई से पूरी जांच कराए जाने की बात कही है। इससे ज्यादा और क्या हो सकता है। द्विवेदी ने कहा कि विपक्षी दलों की इस्तीफा मांगने का रोग हो गया है।
पीएम से मुलाकात से पहले बंसल ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके भांजे व्यवसायी विजय सिंगला ने कथित तौर पर एक रेलवे अधिकारी से प्रोन्नति के नाम पर 90 लाख रूपए की रिश्वत ली। उन्होंने इस मामले में खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया।
सिंगला तथा तीन अन्य की इस मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी के बाद बंसल ने एक बयान जारी कर कहा कि चण्डीगढ़ में मेरी बहन के बेटे के आवास पर शुक्रवार को हुई छापेमारी की घटना के संबंध में मेरा कहना है कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
बंसल ने यह भी कहा कि रिश्तेदार मेरे आधिकारिक कार्यो में हस्तक्षेप नहीं करते और न ही निर्णयों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और न ही भांजे से कोई वित्तीय लेनदेन है।
बंसल ने अपने सार्वजनिक जीवन में अधिक शुचिता बनाए रखने का दावा किया और इस मामले की सीबीआई द्वारा जल्द जांच पूरी किए जाने की उम्मीद जताई। बंसल के भांजे सिंगला तथा एक रेलवे अधिकारी सहित तीन अन्य के खिलाफ शुक्रवार रात सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया। सिंगला पर रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी से प्रोन्नति के नाम पर 90 लाख रूपए लेने का आरोप है। सिंगला व गोयल के अतिरिक्त जिन दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें