राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट और वेन के जरिए हो रहे हैं लाभान्वित 

बाडमेर। 
राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट और वैन के जरिए अब ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिले में छह राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल वैन और दो राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट सभी आठ ब्लॉकों में चल रही हैं। सभी वाहनों पर एकएक चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी, हेल्पर व अन्य स्टाफ नियुक्त हैं, जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। यही नहीं इन वाहनों के जरिए आईईसी अनुभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचारप्रसार भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के निर्देशन में उक्त वाहनों का संचालन जिलास्तरीय एनआरएचएम टीम द्वारा किया जा रहा है। 
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि विगत एक माह में सभी वाहनों द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। यहां ग्रामीणों को नि:शुल्क जांच के साथ ही नि:शुल्क दवा भी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उन गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही है, जहां पर पहले से कोई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसे गांवों को चिन्हित कर व्यवस्था अनुसार मोबाइल शिविर लगाए जा रहे हैं। यही नहीं एक बार शिविर लगने के बाद पुनः उनका फॉलोअप शिविर भी लगाए जाते हैं। डॉ. सिंह के मुताबिक अप्रेल माह में प्रत्येक ब्लॉक पर 4040 गांवों में शिविर लगाए गए। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि एक से चार मई तक चौहटन ब्लॉक के गांव सुरपुरा, रतनपुरा, मेहरानग़, उम्मेदनगर, मानासर व देवपुरा, बायतु ब्लॉक के गांव रामासरिया, बेरड़ों की ाणी, आहोणी बेनिवालों की ाणी, रोजियानाडा, पोटलियों की ाणी व गोदारों की ाणी, बालोतरा ब्लॉक के गांव अराबा उड़ा, भगाणियों की ाणी, केसरपुरा, नवोड़ा बेरा, धर्मसर व घड़ोई, शिव ब्लॉक के अम्बावाड़ी, बलाई, रावत का गांव, जसे का गांव, मतुला व मेगे का गांव, सिणधरी ब्लॉक के गांव पनाणियों का तला, केरलीवास, जोगासर, जपाणियों का तला, लखों की ाणी व पोटलिया तला, सिवाणा ब्लॉक के गांव सूली, दुर्गपुरा, ललाणा, भीलों की ाणी, देवलियाली व पब्बुपुरा में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसी तरह सिणधरी ब्लॉक में सोमवार को सारणों का तला व मंगलवार को खरिया खुर्द व चोरलियानाडा, सिवाणा ब्लॉक में मंगलवार को खखरलाई व नई खखरलाई, शिव ब्लॉक में सोमवार को सुवाला, रामपुरा व मंगलवार को आदर्श बस्ती व सरगीला पार, बायतु ब्लॉक में सोमवार को केरलीपुरा, बांगड़वों की ाणी और मंगलवार को लाधोणियों की ाणी व बांकनाड़ी, बालोतरा ब्लॉक में सोमवार को रेवाड़ा नयापुरा, नेवाई और मंगलवार को भाकरसर व वेदरलाई तथा धोरीमन्ना ब्लॉक में सोमवार को शिव मंदिर, पनल की ाणी और मंगलवार को झाखरड़ा व बिरमाणियों की ाणी में मोबाइन वाहन के जरिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। 

बाल विवाह को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क 

होंगे जागरूकता कार्यक्रम, कार्मिक देंगे बाल विवाह की सूचना 
बाडमेर। आगामी अक्षया तृतीया पर बाल विवाह की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से ही सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा मंगलवार से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन को बाल विवाह के दुश्परिणामों व कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। आईईसी अनुभाग द्वारा जिलास्तरीय कार्यकमों के अलावा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में भी ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि मंगलवार को निम्बाणियों की ाणी स्थित राजकीय स्कूल में पधारो म्हारी लाडो जागरूकता महाअभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कन्या भू्रण हत्या के साथ ही बालविवाह के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडेशन व हेल्पेज इंडिया की भी भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि विभागीय कार्मिकों को भी बाल विवाह को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं भी बाल विवाह की आशंका हो तो उसे रोका जा सके। परिजनों द्वारा नहीं मानने की स्थिति में कार्मिकों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। काबिलेगौर है कि विगत वशर भी विभाग द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसकी बदौलत जिले में अनेक बाल विवाह रोके जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top