आंतकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस ली शपथ

बाड़मेर 
आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्री नरेन्द्रसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों को आंतकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई कि ॔॔हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृ विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें।

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21.05.13 को आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्री नरेन्द्रसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों को आंतकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई कि ॔॔हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृ विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सुझबुझा कायम करने और मानव जीवन मुल्यो को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है। शपथ के दौरान कार्यालय हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व मत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top