सीमा सुरक्षा बल के आधुनिकीकरण के लिए दो हजार करोड़ रूपए मंजूर
बाड़मेर।
सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अघिकारी व जवान हर चुनौती के लिए तैयार हैं। यह बात सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुभाष जोशी ने गुरूवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कही। बाड़मेर फ्रंटियर की बॉर्डर आउट पोस्ट का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा यहां परिस्थितियां काफी विषम हैं। गर्मी बहुत च्यादा है।
पानी की समस्या है। सीमा क्षेत्र में सड़कों की भी समस्या है। उन्हें गर्व है कि बीएसएफ के जवान इन विषम परिस्थितियों में भी पूरी सतर्कता के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं। सरबजीत की मौत के बाद सीमा पर विशेष सतर्कता बरते जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हम हमेशा सतर्क रहते हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।
दो हजार करोड़ की योजना: महानिदेशक ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के आधुनिकीकरण के लिए दो हजार करोड़ रूपए की योजना सरकार ने मंजूर कर दी है। आगामी पांच वर्ष में सीसुब के आधुनिकीकरण पर यह राशि खर्च की जाएगी।
पाइप लाइन से जुड़ेगी बीओपी: जोशी ने बताया कि आने वाले समय में सभी बीओपी पाइप लाइन से जोड़ी जाएंगी। बाड़मेर बॉर्डर की चार बीओपी को कम्पोजिट किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसुब में आत्महत्या व नौकरी छोड़कर जाने की घटनाएं इतनी अघिक नहीं है कि चिंता की जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें