8 विकेट से जीता राजस्थान
मोहाली। अजिंक्या रहाणे की नाबाद 59 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए।
राजस्थान ने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहाणे ने 49 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। संजू सैमसन ने 33 गेंद में एक छक्के और पांच चौके की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली।
पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 77 रन बनाए वहीं गिलक्रिस्ट ने 32 गेंदों में 42 रन बना कर टीम को मजबूती दी। इन दोनों खिलाडियों के अलावा पंजाब का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया। वहीं राजस्थान के स्टार गेंदबाज साबित हुए केवन कूपर ने 23 रन देते हुए 5.75 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट चटके। कूपर के अलावा चंडिला, फॉकनर और वॉटसन को एक-एक सफलता हासिल हुई।
विपरीत परिस्थितियों के बीच टीम को मजबूती देते हुए शॉन मार्श ने आईपीएल के इस सीजन का अपना दूसरा अर्घशतक पूरा किया। मार्श ने 45 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से यह अर्घशतक पूरा किया। वहीं अर्घशतक से महज 8 रन दूर गिलक्रिस्ट गेंदबाज कूपर को ही कैच दे बैठे।
पहले ही ओवर में मनदीप का विकेट खोने के बाद गिलक्रिस्ट और मार्श ने पारी संभाली। टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने खेल की स्ट्रेटेजी बताते हुए कहा कि पिच हल्की सी सूखी है जिसके चलते बाद में यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी साबित होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें