हाईवे 14 पर 70 किमी तक लगी वाहनों की कतार 

सिरोही। 
पाली जिले के सांडेराव में किसान आंदोलन के चलते राष्ट्री राजमार्ग संख्या-14 समेत कांडला और जावाल राज्य राजमार्ग पर यातायात थम गया। सांडेराव से सिरोही, आबूरोड व मंडार चैकपोस्ट तक सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। बुधवार की रात से लगे जाम में फंसे हजारों वाहनों मेे मानो जिन्दगी ठहर सी गई।
जिला मुख्यालय पर फंसे वाहनों के लिए पुलिस द्वारा वैल्पिक रास्तों से गंतव्य तक पहंचाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। करीब 24 घंटे से चल रहे इस जाम ने लोगों को बुरी तरह परेशान कर दिया है।

100 किमी तक लगी वाहनों की कतार
किसान आंदोलन के चलते जिला मुख्यालय पर वाहनों का आवागमन काफी प्रभावित रहा। जाम में फंसे यात्रियों में दिनभर अफरा-तफरी का महौल नजर आया। सांडेराव से आबूरोड व मंडार तक करीब 100 किमी तक वाहन ही वाहन नजर आ रहे थे। 

पुलिस ने की व्यवस्था
जाम से निजात पाने के लिए पुलिस द्वारा वाहनो को गंतव्य तक पहंचाने के लिए अगल से वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था की गई। इसमें पाली जाने वाले वाहनों को सियाणा से आकौली, वागरा होते हुए भेजा गया। वहीं अहमदाबाद जाने के लिए कृष्णगंज, नितोड़ा, स्वरूपगंज से आबूरोड होते हुए वाहनों को गंतव्य तक पंहुचाया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top