मेघवाल शनिवार व रविवार को रामदेवरा में 
जैसलमेर, 9 मईर्/ राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार, 11 मई को सायं 5 बजे रामदेवरा पहुचेंगे। अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल रात्रि विश्राम रामदेवरा में ही करेंगे। वे रविवार, 12 मई को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। वे उसी दिन प्रातः 9 बजे रामदेवरा से समदडी के लिए प्रस्थान करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल की यात्रा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण चाँद मल वर्मा को प्रोटोकॉल का दायित्व सौपा गया है। 

शुक्रवार को चार ग्राम पंचायतों में लगेंगे पेंशन शिविर 
जैसलमेर, 9 मईर्/ जिले में चल रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन महाभियान के तहत शुक्रवार, 10 मई को चार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पेंशन शिविर आयोजित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत आसकन्द्रा, अजासर, धनाना तथा फलसूण्ड में पेंशन शिविर लगेंगे। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इसी प्रकार जैसलमेर शहरी क्षेत्रा के वार्ड संख्या 28 व 29 के लिए गफूर भट्टा सभाभवन में पेंशन शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 13 मई को ग्राम पंचायत सत्याया, ताडाना, रासला, मूलाना, भुर्जग व मानासर में पेंशन शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इस क्षेत्रा से संबंधित पेंशन के पात्रा लोगो से आग्रह किया है कि वे पेंशन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर पेंशन का लाभ प्राप्त करे। 

जनसुनवाई कर आमजन के परिवादों का त्वरित समाधान करे 
प्रत्येक कार्य दिवस को दोपहर 2 से 3 बजे तक अनिवार्य रूप से करे जन सुनवाई 
जैसलमेर, 9 मईर्/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाहक जिला कलक्टर बलदेव सिंह उज्जवल ने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे प्रत्येक कार्य दिवस को अपराहन 2 से 3 बजे तक अनिवार्य रूप से जन सुनवाई करेंगे। 
कार्यवाहक जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी सोमवार को कार्यालय में उपस्थित नही रहते है। और बैठको अथवा भ्रमण पर चले जाते है जो राज्य सरकार के निर्देशो के विरूद्व हैं। आमजन की जन सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को कोई भी बैठक आयोजित नही की गई है। इस दिन सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहेंगे और राजकीय कार्य सम्पादित करेंगे एवं आमजन की सुनवाई के लिए अधिक से अधिक समय देंगे। कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अपना मुख्यालय छोडने से पूर्व अपने विभाग के संबंधित नियंत्राण अधिकारी के साथ संबंधित जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करेंगे। इन आदेशो की पूर्ण पालना समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। 

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा जैसलमेर व पोकरण के लिए चयनित मतदान केन्द्रो के लिए 

प्रगणक व सुपरवाईजर नियुक्त 
जैसलमेर, 9 मईर्/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विधान सभा आम चुनाव 2013 में मतदाताओं के सामान्य ज्ञान, आचार, व्यवहार आदि का अध्ययन करने के लिए बेसलाईन सर्वे के निर्देश दिए गए थे। जिले में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा जैसलमेर व पोकरण में स्थापित क्रमशः 343 व 238 मतदान केन्द्रो में से प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा के लिए 1010 मतदान केन्द्रो को रेण्डम पद्धति के आधार पर चयन किया गया है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इन चयन रेण्डम पद्धति के आधार पर चयनित किए गए मतदान केन्द्रो के लिए प्रगणक एवं सुपरवाईजर की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। आदेश के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा जैसलमेर के मतदान केन्द्र संख्या 81 रेहरूण्ड के लिए विजय सिंह व मतदान केन्द्र संख्या 115 धनुवा के लिए लक्ष्मण प्रसाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेहरूण्ड एवं धनुवा को प्रगणक नियुक्त किया गया है। वही रामसिंह भूअभिलेख निरीक्षक मोहनग को सुपरवाईजर लगाया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 167 मेघवालों की ाणी के लिए कोजराज सिंह कोहली, 141 किले के ऊपर राजेश गोपा, केन्द्र संख्या 144 हनुमान चौराहा जैसलमेर के लिए संतोकराम अध्यापक, 147 मलका प्रोल जैसलमेर के लिए मेहताब सिंह अध्यापक को प्रगणक एवं गोरधन सिंह भू अभिलेख निरीक्षक खुहडी को सुपरवाईजर लगाया गया है। 
इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 182 सम के लिए आम्बाराम अध्यापक, 192 मुरार के लिए गिरधारी सिंह ग्राम सेवक, केन्द्र संख्या 257 कोरवा के लिए ओम सिंह अध्यापक तथा केन्द्र संख्या 264 चेलक के लिए जीणराम अध्यापक को प्रगणक एवं मोहकम सिंह भू अभिलेख निरीक्षक सम को सुपरवाईजर लगाया गया है। 
इसी प्रकार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा पोकरण के मतदान केन्द्र संख्या 23 टावरीवाला के लिए मूलाराम अध्यापक, केन्द्र संख्या 28 मदासर के लिए लादूराम शारीरिक शिक्षक, केन्द्र संख्या 33 नोख के लिए भंवरलाल अध्यापक को प्रगणक एवं पदमाराम भू अभिलेख निरीक्षक नाचना को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार केन्द्र संख्या 70 बडली चारणान नाथूसर के लिए मोमताराम अध्यापक, केन्द्र संख्या 84 रामपॉल पोकरण के लिए जयप्रकाश ओझा जमादार नगरपालिका पोकरण, केन्द्र संख्या 88 सुगनपुरा के लिए राजुराम शिक्षाकर्मी मेघवालों की ाणी तथा केन्द्र संख्या 92 सेलवी के लिए रामसुख माली को प्रगणक एवं ताराराम भू अभिलेख निरीक्षक पोकरण को सुपरवाईजर लगाया गया है। इसी प्रकार केन्द्र संख्या 113 सनावडा के लिए खेरदीन खां अध्यापक, केन्द्र संख्या 202 बरसानी के लिए बाबूराम अध्यापक तथा केन्द्र संख्या 209 जीयासर के लिए दीप सिंह अध्यापक को प्रगणक एवं जुगताराम भू अभिलेख निरीक्षक सांकडा को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। 

प्रगणको एवं सुपरवाईजरो का प्रशिक्षण मंगलवार को 
आदेश के अनुसार नियुक्त किए गए प्रगणको, सुपरवाईजरों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 14 मई मंगलवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए हॉल कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर रखा गया है। सांख्यिकी अधिकारी डॉ बृजलाल मीणा द्वारा इनको प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी नियुक्त प्रगणक, सुपरवाईजर आवश्यक रूप से प्राप्त करेंगे। 

विद्यालय स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए होंगे अनेक कार्यक्रम 
जैसलमेर, 9 मईर्/ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले के समस्त संस्था प्रधान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे अक्षय तृतीया पर सम्भावित होने वाले बाल विवाह की घटना के रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से सजग रहेंगे एवं अक्षय तृतीया से पूर्व 12 मई रविवार को विद्यालय स्तर पर बाल विवाह रोके जाने के लिए निरोधात्मक उपायो के समन्ध में अनेक कार्यक्रम आयोजित करे। 
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे 12 मई को बाल विवाह के विरोध में प्रभावी वातावरण बनाने के लिए विद्यालय स्तर पर अभियान चलावे एवं इस अवधि में विचार गोष्ठी आयोजित करे साथ ही बाल विवाह के दोषो के संबंध में विद्यार्थियों में निबंध प्रतियोगिता व वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित करे साथ ही अभिभावको के साथ बैठक लेकर गांव में एक भी बाल विवाह न हो इसके लिए उन्हे जागरूक करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि वे रविवार, 12 मई को प्रातः विद्यालय स्तरीय प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन कर समाज में बाल विवाह विरोधी वातावरण बनाने का प्रयास करे। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पने वाले सभी छात्राछात्राओं को बाल विवाह नही करने की शपथ दिलाई जावे। गांव में किसी बाल विवाह कि सूचना मिले को तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन को सुचित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करे। 

पेंशन शिविरों में मुख्यमंत्राी असहाय पुर्नवास योजना के तहत होगा सर्वे 
जैसलमेर, 9 मईर्/ ऐसे बेसहारा लोग जो कि अत्यन्त दयनीय परिस्थितियों में हैं तथा उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है के लिए ॔॔निराश्रित सम्बल योजना’’ को संशोधित कर ॔॔मुख्यमंत्राी असहाय पुर्नवास योजना’’ सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जाती है। योजना के अन्तर्गत ऐसे महिला एवं पुरूषों को एक बार 2000 रूपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। जो व्यक्ति पेंशन योजना अन्तर्गत कवर नहीं होते है, उन्हें डेकेयर सेन्टर/वृद्घाश्रमों में प्रवेश की सुविधा भी प्रदान की जाती है। 
सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में रह रहें असहाय, अत्यन्त गरीब जिनकी आजीविका का स्त्रोत नहीं, परित्यक्त मातापिता/सन्तानहीन/बेसहारा व पूर्णतया निराश्रित है जिनको अभी तक कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हो का ग्रामीण क्षेत्रा में विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सेवकों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद/नगरपालिका के माध्यम से सर्वे करवाया जाना है। 
उन्होंने बताया कि पेशन महा अभियान शिविरों में ऐसे व्यक्तियों का विशेष रूप से सर्वे कर योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान दिये जाने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिये गये है। सर्वे मे चिन्हित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभ दिये जाने के लिए ट्रेकिंग की जायेगी। ऐसे वृद्धजन जो गम्भीर रूप से बीमार रहते है, उन्हें स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित देखभाल गृहों और सतत गृहों में रखा जायेगा। वृद्ध व्यक्तियों को जिला स्तरीय राजकीय अस्पताल में फिजियोथेरिपी क्लिनिक में रखे जाने की व्यवस्था का प्रावधान हैं। 

उन्होंने शिविर प्रभारियों/सहायक शिविर प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे पेंशन शिविरों के दौरान ऐसे व्यक्तियों का आवश्यक रूप से सर्वे करे एवं उनका चिन्हीकरण का आवेदन करवाकर अपनी अभिशंषा के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को भिजवावें। इसके साथ ही इस संबंध में प्रतिदिन दैनिक प्रगति की सूचना से भी अवगत करावे। 

--000--- 

बुधवार को शिविरों में 1049 पात्रा लोगो की हुई पेंशन स्वीकृति 
जैसलमेर, 9 मईर्/ जिले में चल रहे पेंशन महाभियान शिविरों की कडी में बुधवार को आयोजित हुए शिविरों में ग्राम पंचायत चांधन में 245 ,बासनपीर में 143, सीतोडाई में 144, जालोडा पोकरणा में 361 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत की गई । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रा जैसलमेर के वार्ड 24 व 25 के आयोजित शिविर में 110 को तथा नगरपालिका पोकरण के आयोजित शिविर में 46 व्यक्तियों को पेंशन महाअभियान अन्तर्गत पेंशन स्वीकृति लाभ मिला । 
सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए शिविरों के दौरान कुल 1076 आवेदन पत्रा पात्रा लोगो द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें से 1049 आवेदन पत्राों में पात्रा लोगो को पेंशन की स्वीकृत जारी कि गई तथा 27 आवेदन पत्रा निरस्त किए गए । उन्होंने बताया कि पेंशन महाअभियान के अन्तर्गत आवेदको की सुविधा के लिए आय घोषणा प्रारूप का सरलीकरण कर एस0एस0पी0 4 एवं 5 में प्रस्तुत करना होगा । 

स्काउट बैसिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ 
जैसलमेर 9 मई/ राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जाना आवश्यक है। सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिसके तहत राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा गांधी नहर परियोजनना इन्दिरा कॉलोनी जैसलमेर में 08 मई से स्काउट यूनिट लीडर बेसिक शिविर प्रारम्भ हो गया है। इस शिविर में जैसलमेर के 40 अध्यापक भाग ले रहे है। 
उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय आवासीय शिविर का संचालन सहायक लीडर टैनर जोधपुर मण्डल डूंगराराम जाखड कर रहे है। शिविर में पायनियरिंग, कैम्प क्राफट, प्राथमिक उपचार, गैजेट, खेल आदि विषयों के द्वारा सिखाया जा रहा है कि विद्यालय स्तर पर स्काउट गतिविधि का संचालन कैसे किया जायें। गोरधनराम चौधरी, भोजराज वैष्णव, पतराज चौधरी, व मांगीलाल सोनी द्वारा शिविर का सहसंचालन किया जा रहा है। महिला अध्यापकों के लिए यह शिविर मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र चौपासनी जोधपुर पर रखा गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top