सरकार जनता का पैसा फालतू में बहा रही है : भादू 
बाड़मेर : 
वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथसाथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। जगहजगह अव्यवस्थाएं फैली हुई है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले एक महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगहजगह क्षतिग्रस्त होकर बड़ेबड़े गड्ों में तबदील हो चुकी है। सड़कों की खराब स्थिति को लेकर कई बार स्थानीय समाचार पत्रों ने फोटो सहित स्थिति सरकार के सामने रखी। मैंने भी कई उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोई ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़ेबड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। मैंने बुधवार को बलदेव नगर, तिलक नगर, राम नगर, विश्णु कॉलोनी, जाट कॉलोनी, रामदेव नगर का दौरा किया तब यह बात सामने आयी कि इन नगरों को बसे हुए 2530 वशर हो चुके है। इन नगरों में केवल दोतीन गलियों को छोड़कर अभी तक कहीं भी पानी की लाईनें बिछी हुई है। गौरतलब यह है कि इन नगरों में रहने वाले लोग ग्रामीण पृश्ठभूमि के किसान वर्ग से तालुक रखते है। यह अपने पास पाु भी रखते है। ये परिवार मजदूरी करके अपना पेट पालते है। ऐसी विकट आर्थिक स्थिति में इनकों प्रतिवशर 2025 हजार रूपये का पानी टंकियों से डलवाना पड़ता हैं। जब भाहर की आधी आबादी पानी की आपूर्ति से वंचित है जो मनुश्य की मूलभूत आवयकता है इससे ज्यादा सरकार की संवेदनहीनता क्या हो सकती है? पानी आपूर्ति से वंचित नगरों में पानी की लाईनों के संबंध में मैंने अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्ति्रकी विभाग को इस संबंध में अवगत करवाया कि इन नगरों का सर्वे करवाकर भाीघ्र ही पानी की लाईनों से जोड़ा जाय।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top