लोक अदालत में 36 मुकदमों का निस्तारण
 बालोतरा
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोश मंच, बाड़मेर ने गत वशर की भाँति इस नूतनवशर में वशर 2013 की पहली लोक अदालत जिला मंच द्वारा बालोतरा में अध्यक्ष श्री एस.आर.मेघवांी की अध्यक्षता में एवं जिला मंच के सदस्यगण श्री राजाराम सराफ व महिला सदस्य श्रीमती ममता मंगल के सानिध्य में आज दिनांक 09.05.2013 को सुबह 11 बजे के डाक बंगले में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानीय नागरिक, पक्षकारान के विद्वान अभिभाशकगण, स्वयं पक्षकारान एवं बिजली विभाग के श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, एडवोकेट निर्मल खारवाल, किरण मंगल, जेठुलाल कुमावत, जेठाराम सिहंल, खेताराम सेन आदि ने सहयोग किया व विद्युत विभाग बालोतरा के अधिसी अभियंता मेघाराम प्रजापत, सोनाराम पटेल व सहायक अभियंता एम.डी. चारण बालोतरा, संदीप दवे पचपदरा, बाबुलाल सिरवा सिवाना,जोगाराम िेसणधरी , तमाम विद्युत विभाग के अफ़सर मौज़ूद थे। उक्त प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर पक्षकारान ने किया, जो लोक अदालत के हिसाब से इस जिला मंच का इस वशर का एक दिन में36 प्रकरणों का निस्तारण करना एक रिकॉर्ड है। यदि इस प्रकार से प्रकरणों का निस्तारण होता रहे, तो पक्षकारान को यथाीघ्र, समय पर न्याय की आपूर्ति हो सकेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top