आम जन के लिए स्थापित की शिकायत पेटी-
जैसलमेर
पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी स्थापित की गई। शिकायत पेटी में कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की शिकायत कर सकता जो अपने कार्य का निर्वाहन सही नहीं कर रहा हो, परिवादी से पैसे की मांग करता हो। इसके अलावा जनता किसी भी अपराधी, असामाजिक तत्व के खिलाफ भी शिकायत कर सकती है। कोई भी शिकायत, शिकायत पेटी में डालकर पुलिस अधीक्षक को सूचित कर सकता है। शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम कार्यालय की तरफ से गोपनीय रखा जावेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव भी देना चाहे तो वह सुझाव लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकता है। शिकायत पेटी को प्रतिदिन चैक किया जावेगा तथा शिकायत पेटी में किसी भी प्रकार की कोई भी रिपोर्ट पाई गई तो जॉच कराकर सही जॉच पाये जाने पर उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।पुलिस द्वारा इस प्रकार की पहल से जनता एवं पुलिस के बीच की दूरिया कम होगी तथा पुलिस जनता के सहयोग से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में कामयाब होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top