तैयारियां जोरो पर, कलश यात्रा के साथ होगा आगाज
बाड़मेर।
गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर जटिया रैगर समाज व महिला मण्डल द्वारा स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 11 से 17 मई तक दोपहर 12.30 से 4.30 बजें तक किया जायेगा। जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाईवाल ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। वहीं अलगअलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं। गोसाई ने बताया कि रामविचार महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। जिसमें जिले भर से धर्मप्रेमी बंधु भाग लेगें। गोसाई ने बताया कि भागवत कथा का आगाज 11 मई को प्रातः 9 बजें कलश यात्रा के साथ होगा। वहीं जटिया समाज के हनुमान मंदिर में दोपहर 12.30 बजे से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें