100 दिन रोजगार वाले परिवारो को मिलेंगे 1025.96 लाख
बाड़मेर, 29 मई। 
बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 मंे 100 दिन का कार्य पूर्ण करने वाले परिवारांे को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को 1025.96 लाख की राषि वितरित की जाएगी। इसके तहत प्रति परिवार को स्वरोजगार के लिए 2100 रूपए का भुगतान किया जाना है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर को 1025.96 लाख रूपए आवंटित किए गए है। षुरूआती दौर मंे प्रदेष के बीस जिलांे मंे 4931.19 लाख आवंटित किए गए हैं। संबंधित कार्यक्रम अधिकारी लाभार्थी के बैंक/पोस्ट आफिस के खातांे मंे यह राषि जमा करेंगे। कार्यक्रम अधिकारियांे को बैंक/पोस्ट आफिस को चेक के साथ लाभार्थी की सूची निर्धारित रूप मंे भेजने के निर्देष दिए गए है। गुगरवाल ने बताया कि संबंधित कार्यक्रम अधिकारी यह भी सुनिष्चित करेंगे कि श्रम भुगतान की तरह इस राषि का भुगतान भी लाभार्थी के खाते मंे अविलंब जमा हो। सभी लाभार्थियों को 30 जून तक भुगतान सुनिष्चित करते हुए 15 जुलाई तक उपयोगिता प्रमाण पत्र ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को भिजवाने के निर्देष दिए गए है।
सबसे ज्यादा बाड़मेर जिले को राषिः राज्य मंे बीस जिलांे मंे आवंटित की गई राषि मंे सर्वाधिक बाड़मेर जिले को 1025.96 लाख रूपए मिले है। इसके तहत अजमेर जिले को 388.40 लाख, अलवर 37.42 लाख, बांसवाड़ा 387.56 लाख, बारां 134.56 लाख, भरतपुर 24.21 लाख, भीलवाड़ा 312.92 लाख, बीकानेर 268.88, बूंदी 37.41 लाख, चुरू 226.45 लाख, दौसा 34.84 लाख, जैसलमेर मंे 268.70 लाख, जोधपुर 287.95 लाख, करौली 63.77 लाख, नागौर मंे 701.95 लाख, पाली 166.92 लाख, प्रतापगढ़ 88.62, राजसमंद मंे 164.24 लाख, टोंक 17.27 लाख एवं उदयपुर जिले मंे 293.16 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top