जैसलमेर जिले में हर स्तर पर सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए बहुआयामी प्रयासों पर जोर

जिलास्तरीय समिति की बैठक में दिए गए कई प्रभावी निर्देश
जैसलमेर, 8 मई/जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में बुधवार को बहुआयामी सु रक्षा एवं सतर्कता प्रबन्धों को माकूल बनाने को लेकर गठित जिलास्तरीय समिति की पहली मासिक बैठक कार्यवाहक जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्ज्वल की अध्यक्षता में हुई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंह, सीआई -सीआईडी(बीआई) हेतुदान सहित विभिन्न विभागों एवं कंपनियों के अधिकारी एवं प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर उज्ज्वल ने सभी कंपनियों से कहा कि वे सुरक्षा प्रबन्धों को बेहतर बनाएं और इसके लिए सभी निर्धारित व्यवस्थाओं को अंजाम दें।
सभी कंपनियों को पाबंद किया गया कि उनके क्षेत्रों में सैटेलाईट फोन के इस्तेमाल के प्रति सतर्क रहें तथा इसके बारे में पुलिस से निरन्तर संपर्क में रहें ताकि अवांछित संवादों की स्थितियां सामने न आएं। इसके लिए कंपनियों में सभी प्रकार के सुरक्षा एवं सतर्कता प्रबन्धों को अंजाम दिया जाए।
सभी कंपनियों से कहा गया कि वे अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीरता बरतें तथा आवश्यकता होने पर पुलिस तथा बोर्डर होमगार्ड की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएं।
बीएसएनएल को निर्देश दिए गए कि आपात स्थिति में प्रयुक्त होने वाले किन्तु पिछले पांच साल से बंद पड़े सायरन को उपयोग में लाने लायक बनाने के लिए तत्काल कार्यवाही करें। इसके साथ ही कंपनियों से कहा गया कि अपने-अपने टॉवरों, विण्ड मिलों आदि की सुरक्षा के लिए माकूल बंदोबस्त करें।
आरएसएमएम को कहा गया कि सोनू में अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य द्वार की दिशा बदलें, सड़कों को कंक्रीट व धूल से मुक्त रखने के कारगर प्रयास करें, वाहनों की फिटनेस देखें तथा रिफ्लेक्टर युक्त 12 बेरियर विभिन्न स्थानों पर लगाएं।
इसी प्रकार रामगढ़ गैस थर्मल पावर को भी बेरियर लगाने और सुरक्षा के सभी उपायों को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए। माइंस अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध माइनिंग पर कड़ी रोकथाम करें तथा इसके लिए पुलिस का सहयोेग लेकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निजी कंपनियों, होटलों, रेस्टोरेंट्स, अन्य निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत अधिकारियों,कर्मचारियों, सैल्समेन, ड्राईवर, चौकीदार, घरेलू कर्मचारी आदि के लिए जैसलमेर पुलिस द्वारा निर्धारित प्रपत्र भी सभी को वितरित किए गए। इसके साथ ही संस्थानिक सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट में दिए गए सुरक्षा सुझावों की पूर्ण पालना किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सभी प्रकार की सुरक्षा एवं सतर्कता के ऎहतियाती उपायों को हमेशा प्रभावी बनाए रखने पर जोर दिया गया। बीएसएफ, पुलिस, प्रशासन एवं सभी कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों, विभागों आदि के समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए।

मेधावी छात्रा स्वरूपकँवर को इंस्पायर अवार्ड

जैसलमेर, 8 मई/यहां राउप्रावि पुलिस लाईन में कक्षा सातवीें में पढ़ने वाली स्वरूपकंवर पुत्री सुमेरदान चारण(आयु 13 वर्ष) के पूरी स्कूल में गणित एवं विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड के रूप में पांच हजार रुपए धनराशि का चैक प्रदान किया गया। स्वरूपकंवर ने 85 प्रतिशत अंक पाए हैं।

शुक्रवार को देवा एवं रामदेवरा में परिवार कल्याण नसबंदी शिविर
जैसलमेर, 8 मई/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवा एवं रामदेवरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 मई शुक्रवार को परिवार कल्याण नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि नौ मई गुरुवार को सांकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी शिविर लगेगा।

राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए मेगा लोक अदालतों का आयोजन 13 से 18मई तक

जैसलमेर, 8 मई/राजस्व प्रकरणों का मेगा लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारण करने के लिए इन अदालतों का आयोजन 13 से 18 मई के बीच प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने इसे देखते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे मेगा लोक अदालतों के लिए अपने राजस्व न्यायालयों में राजीनामा योग्य प्रकृति के प्रकरणों को चिह्नित कर संबंधित पक्षकार एवं अधिवक्ताओं को सूचित करने के साथ ही समुचित प्रसार-प्रसार करें ताकि इन मेगा लोक अदालतों में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणें का निस्तारण हो सके।

स्कूलों व अस्पतालों को गोद लेने के बारे में बैठक 15 मई को
जैसलमेर, 8 मई/प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों को गोद लेने और उनके रखरखाव-मरम्मत आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा के लिए महत्त्वपूर्ण बैठक आगामी 15 मई को मध्याह्न 12 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका के कक्ष में होगी। इसमें विभिन्न कंपनियों, प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथ शिक्षा एवं चिकित्सा विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।

नाकारा सामान निस्तारण पर चर्चा बैठक 17 मई को
जैसलमेर, 8 मई/सरप्लस/अनुपयोगी एवं अप्रचलित सामान के निस्तारण पर चर्चा के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 17 मई, शुक्रवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में बैठक होगी। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी(लेखा) श्रीमती रश्मि बिस्सा ने दी।

शनिवार से सोमवार तक चार स्थानों पर नसबंदी शिविर
जैसलमेर, 8 मई/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 मई को पूनमनगर एवं चिन्नू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 12 मई को लोहारकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 13 मई को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार कल्याण नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने दी।

पेंशन महाभियान के शिविरों से लोगों को मिल रहा लाभ

जैसलमेर जिले में अभियान से 11 हजार 280 को पेंशन का लाभ,

कुल 22 हजार 38 लोग हो रहे हैं लाभान्वित

जैसलमेर, 8 मई/पेंशन महाअभियान के आयोजित शिविरों के अन्तर्गत पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 4 हजार 563 पेंशन आवेदन पत्रों के विरूद्ध 4 हजार 563 आवेदकों को पेंशन स्वीकृत की गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसी प्रकार पंचायत समिति सम में 4 हजार 340 प्रार्थना पत्रों के विरूद्ध 4 हजार 134 को तथा पंचायत समिति जैसलमेर में 1 हजार 884 के विरूद्ध 1 हजार 683 आवेदकों को पेंशन महाअभियान के अन्तर्गत पेंशन स्वीकृति का लाभ प्राप्त हुआ। शहरी क्षेत्र नगर परिषद जैसलमेर को प्राप्त हुए 710आवेदन पत्रों के विरूद्ध 656 आवेदकों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हुआ। नगरपालिका पोकरण को245 पेंशन योजना के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 244 को पेंशन स्वीकृत की गई।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक आयोजित किये गये शहरी क्षेत्र के 18 शिविरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के51 ग्राम पंचायत शिविरों के माध्यम से कुल 11 हजार 742 पेंशन योजना के आयोजन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 11 हजार 280 आवेदकों के आवेदन पत्रों का निस्तारण कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्रदान किया। जिले में मार्च 2013 तक सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत 10 हजार 758 पेंशनर योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 038 हो गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top