मृतक कर्मचारियो के परिवार को बाटे चेक 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनाराम कानि0 ड्राईवर की सड़क दुर्घटना में देहान्त हो जाने एवं रतनाराम कानि0 पुलिस थाना धोरीमन्ना का देहान्त हो जाने के कारण उनके परिवर को आर्थिक सहायता देने हेतु जिला पुलिस बाड़मेर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियांे द्वारा एक दिन का वेतन सहायता हेतु दिया गया। इस प्रकार कुल 6.00 लाख रुपये की राषि संग्रहित की गई। उक्त राषि से श्री दीनाराम के पुत्र को उनकी धर्मपत्नि श्रीमती खेती देवी को रुपये 2.50 लाख एवं श्री रतनाराम कानि0 की धर्मपत्नि श्रीमती राम प्यारी को 2.50 लाख रुपये का चैक पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा प्रदान किया गया। 
इसी प्रकार कर्मवीरसिंह निरीक्षक पुलिस जोधपुर का केंसर की बीमारी के कारण देहान्त हो जाने के कारण इनके परिवार को आर्थिक सहायता हेतु 1.00 (एक लाख) रुपये भिजवायी जायेगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top