सीमाक्षेत्र विकास कार्यो को गंभीरता से ले कार्यकारी एजेन्सी : जिला कलक्टर 

कार्य पूर्ण होते ही समय पर पेश करें उपयोगिता प्रमाणपत्रा 

बीएडीपी की बैठक में वर्षवार कार्य प्रगति की समीक्षा 

जैसलमेर, 8 अप्रैल/ 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कार्यकारी एजेन्सी से कहा है कि वे सीमा क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के कार्यो को गंभीरता से लें और पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी को कार्य पूर्ण होते ही समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्रा पेश करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीएडीपी की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे। 
जिला कलक्टर ने बीएडीपी में वर्ष 200809 के समस्त कार्यो का पूर्णतः प्रमाणपत्रा 15 अप्रेल तक पेश करने के निर्देश दिये वहीं वर्ष 200910 व 201011 व 201112 के जो कार्य शेष रह गये हैं उसको शीघ्र पूर्ण कराने एवं जो कार्य पूर्ण कर लिये गये उनकी राशि समायोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष 201213 के कार्यो को भी शीघ्र चालू कराने पर जोर दिया। 
जिला कलक्ट्रर त्यागी विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता के साथ कार्यो को समय पर चालू करें ताकि इस कार्याक्रम से लोगों को समय पर पानीबिजली की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे 15 दिवस में जलदाय व विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा करें। उन्होंने जलदाय विभाग की धीमी प्रगति पर रोष जताया है कडाई से निदेर्श दिये की पेयजल के कार्यो की शिथिलता को बर्दास्त नहीं की जायेगी। 
जिला कलक्टर ने कार्यकारी एजेन्सी को निर्देश दिये कि वर्ष 201314 में जो भी प्रस्ताव भेजे उसका मौका मुआयना कर ही भेजे, बाद में किसी भी कार्य की संशोधन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने जिला परिषद में बीएडीपी कार्यक्रम का उपयोगिता प्रमाण पत्रा का रजिस्ट्रर संधारण करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं विद्युत को निर्देश दिये कि 15 दिवस में एक बार अपने स्तर पर खण्ड अधिकारियों की बैठक लेकर बीएडीपी कार्यो की प्रगति की समीक्षा करे उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो को भी सड़क निर्माण कायोंर को समय पर पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया। 
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने नहर परियोजना से पेयजल के जो कार्य स्वीकृत किये हैं उनमें मुख्य अभियंता से वार्ता कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करें ताकि गर्मी मे इन गांवों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने नगराजा, खेलया व प्रतापपुरा में शीघ्र की नलकूप खेदने पर जोर दिया। उन्होंने जालू वाला जीएसएस निर्माण कराने पर बल दिया। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बीएडीपी के वर्षवार स्वीकृत कार्य,, पूर्ण हुए कार्य, बकाया कार्यो का विस्तार से जानकारी दी। 


पानी-बिजली व सम सामयिक समस्याओं पर अब हर मंगलवार को 11 बजे होगी बैठक 
जैसलमेर, 8 अप्रेल/जैसलमेर जिले में पानीबिजली तथा अन्य सम सामयिक समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करने के लिए जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में हर सोमवार शाम चार बजे होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे होगी। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर शुचि त्यागी करेंगी। 


अम्बेडकर पार्क में लगेगी बाबा साहब की आदमकद मूर्ति 

जैसलमेर, 8 अप्रेल/जैसलमेर नगर परिषद द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर उद्यान में बाबा साहब की आदमकद मूर्ति शीघ्र ही लगाई जाएगी। नगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवर एवं आयुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए सोमवार को ही निविदा जारी कर दी गई है और टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने पर मूर्ति स्थल पर 75 दिन में मूत्तिर लगा दी जाएगी। 

विद्यालय विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण, ब्लॉकवार प्रशिक्षण तिथियां घोषित 
जैसलमेर, 8 अप्रेल/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय विकास समिति के सदस्यों के ब्लॉकवार प्रशिक्षण की तिथियां घोषित की गई हैं। 
जिला परियोजना समन्वयक के.पी. सिंह ने बताया कि 10 व 11 अप्रेल को जैसलमेर ब्लॉक का प्रशिक्षण तथा सम ब्लॉक का प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रेल को मांटेंसरी उमावि जैसलमेर में होगा। इसी प्रकार राउमावि पोकरण में 16 व 17 अप्रेल को सांकड़ा ब्लॉक का प्रशिक्षण होगा। इनमें क्रमशः 2323 तथा 27 विद्यालय हिस्सा लेंगे। इन प्रशिक्षणों में संबंधित ब्लॉक के विद्यालयों से एक अध्यापक एवं तीन समुदाय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top