राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में बाड़मेर जिला प्रमुख, पंचायत समिति चौहटन एवं शिव प्रधान के साथ नवोड़ाबेरा सरपंच को आमंत्रित किया गया है।
बाड़मेर, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार में बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें राजस्थान से पंचायत राज विभाग के 7 एवं 75 जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, चौहटन पंचायत समिति की प्रधान शमा बानो, शिव प्रधान गंगासिंह, नवोड़ाबेरा ग्राम पंचायत के सरपंच रोशन अली का मनोनयन किया गया है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें