नर्मदा गुडामालानी पेयजल परियोजना का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश : चौधरी
बाडमेर, 8 अप्रेल।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाडमेर जिले के 177 गांवों हेतु नर्मदा गुडामालानी पेयजल परियोजना का कार्य शीध्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है ताकि क्षेत्रवासियों को शीध्र पेयजल मुहैया हो सकें। वह सोमवार को जिला परिशद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने की।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि अधिकारी जिला परिशद की बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा वांछित सूचनाओं को मुहैया करा सकें। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कन्टिजेन्सी प्लान में शामिल प्रस्तावों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा पेयजल के नये सोर्स विकसित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने सडकों के निर्माण की चरणबद्ध सूची मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा पाईप लाईनों की मरम्मत आदि के कार्यो का सर्वे करवाकर योजनाओं का आंकलन कराने को कहा। उन्होने हैण्डपम्प तथा खेली निर्माण के कार्य का भौतिक सत्यापन कराने के बाद भुगतान कराने के निर्देश दिए। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने एक ग्राम पंचायत के सभी विद्युत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने माननीय मुख्यमंत्री को सदन की ओर से जिले में रिफाईनरी की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि रिफाईनरी के लगने से जिले का चौहमुखी विकास होगा तथा लोगों को रोजगारे मुहैया हो सकेंगा। उन्होने बताया कि नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ होने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का सरलीकरण किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतु क्षेत्र में खराब हैण्ड पम्पों को ाीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने बायतु क्षेत्र में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी के टैंकर भिजवाने को कहा। साथ ही स्वीकृत जीएसएस का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
वहीं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने नये स्वीकृत सब सेन्टर के लिए जमीन का चयन कर आवंटन कराने के लिए शीध्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में पेयजल, विद्युत, सडक, चिकित्सा, शिक्षा, सहित जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, विधायक पदमाराम मेघवाल ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी प्रकार पंचायत समिति के प्रधान एवं जिला परिशद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं का समाधान की मांग रखी।
बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की कि्रयान्विति हेतु विशोश अभियान एवं पेंशन नियमों में सरलीकरण की जानकारी कराई। बैठक में प्रधान, जिला परिशद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें