50 लोंगों ने किया रक्तदान
बाड़मेर 
रविवार की रोज विश्व स्वास्थ दिवस के उपलक्ष मे 99 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा जालीपा कैम्प बाडमेर राजस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का उदघाटन श्री इन्द्र कुमार मेहता, कमाण्डेंट ने किया। इस कैम्प का संचालन डॉ. सुखवंत खत्री, प्रभारी ब्लड बैंक, बाडमेर व उनके कार्मिकों की देखरेख मे किया गया। उनका सहयोग 99 वीं वाहिनी के हॉस्पिटल के कार्मिकों ने दिया। रक्तदान शिविर मे अधिकारी, अधिनस्त अधिकारी और अन्य कार्मिकों ने ब़ च़कर भाग लिया तथा लगभग 50 से अधिक लोंगों ने रक्तदान दिया। 

रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी कार्मिकों के लिए स्पेशल नास्ता व जलपान की व्यवस्था की गई । जवानों द्वारा किया रक्तदान देश के नागरिंको के लिए जीवनदान साबित होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top