हरिण शिकार के प्रकरण का पर्दाफाश 

बाड़मेर 
दिनांक 2, 3.04.13 को दरम्यानी रात्री पुलिस चौकी बाटाडू प्रभारी मय पार्टी द्वारा सवाउ पदमसिहं फांटा पर नाकाबदीं की जा रही थी। दौराने नाकाबदीं रात्री नाकाबदी ं स्थल से करीब 200 मीटर दूर एक मोटर साईकिल रूकी व कोई वस्तु सड़क पर डालकर मोटर साईकिल वापस फलसूण्ड की तरफ तेज रफ्तार भागने लगी जिस पर नाकाबन्दी कर रहे हेड कानि0 लाधूराम मय पार्टी द्वारा मौका पर पहुच देखा तो मृत हिरण पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर नाकाबदी पार्टी मय जाब्ता द्वारा प्राईवेट साधन से सदिंग्ध मोटर साइकिल का फलसूण्ड तक पीछा किया गया। मुल्जिम मय मोटर साईकिल गावं फलसूण्ड मे गायब हो गई । बावजूद तलाश के मुल्जिम नही मिलने पर वापस मौका पर पहुचे। अलसुबह थानाधिकारी पुंलिस थाना गिड़ा मौका पर पहुचे। मौके पर 9 हरिणों के शव पड़े मिले । घटनास्थल के आस पास के ग्रामीणों द्वारा मुल्जिमों की गिरफ्तारी हेतू प्रदशर्न कर रास्ता जाम किया। सूचना पर आलोक जैन एस डी एम बायतू, नाजिम अली खान उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर मौके पर पहुचे। पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर नाजिम अली खान ने ग्रामीणों को समझाईश कर जाम खुलवाया एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया । मौके पर मृत 09 हिरणों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे 02 मादा हरिण गर्भवती थी। मृत हरिणों का पोस्टमार्टम करवाकर ग्रामीणो के सहयोग से वन अधिकारियों द्वारा दफनाया गया। सरपचं गा्रम पचायत सवाउ पदमसिंह व श्री मगनाराम सरपंच गा्रम पचायंत सवाउ मूलराज की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। श्री नाजिम अली खान पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मुल्जिमान की पतारसी हेतू विशोष टीमों का गठन किया गया। विशोष सूत्रों से मुल्जिम फलसूण्ड के होना ज्ञात होने पर एक टीम थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा के नेतृत्व मे फलसूण्ड भेजी गई। थानाधिकारी गिड़ा व थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड ने सामूहिक प्रयास कर सदिंग्ध दुर्गाराम पुत्र हरूराम जाति भील निवासी पारासर पुलिस थाना फलसूण्ड से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिस पर दुर्गाराम को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से पूछताछ जारी है । प्रकरण के मुल्जिमान की तलाश पतारसी हेतू गठित विशोष टीमें निरन्तर काम कर रही है। शीघ्र सह अभियुक्तों का पता कर गिरफ्तारी अमल मे लाई जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top