आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता 

बाड़मेर। 

अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक स्थानीय महावीर पार्क में संयोजक रमेश धारू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 
समिति के प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रेल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेल्वे मैदान में किया जायेगा। जिसमें एससी, एसटी वर्ग के खिलाड़ी भाग लेगें। जिसका प्रभारी सुरेश जाटोल व रवि हंस को बनाया गया हैं। 
वहीं अम्बेडकर जयंति की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर मोमबित्तयां जलाकर केक काटा जाऐगा। जिसका प्रभारी छगनलाल जाटव को बनाया गया हैं। वहीं 14 अप्रेल को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह टीलाराम पन्नू की ओर से दिये जायेगें। वहीं भेरूसिंह फुलवारिया की ओर से कलेण्डर का भी वितरण किया जायेगा। इस बैठक में पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम मेघवाल, छगनलाल जाटव, भेरूसिंह फुलवारिया, पूर्व संयोजक श्रवण चन्देल, भोजाराम मंगल, टीलाराम पन्नू, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील, प्रेमाराम परमार, डूंगरदास खींची, रामाराम, नीम्बाराम, राजूराम, बाबुलाल गर्ग, सुरेश जाटोल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें । 
कोर कमेटी का हुआ गठन समिति के प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संयोजक रमेश धारू, दीपाराम, कमोद प्रसाद मौर्य, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, श्रवण चन्देल, छगनलाल जाटव, भेरूसिंह फुलवारिया, बाबुलाल गर्ग, नीम्बाराम, भोजाराम मंगल, डूंगरदास खीची, खेतेश कोचरा, डॉ. राहुल, मोहन कुर्डिया, लक्ष्मण वडेरा, प्रकाश खीची, को सदस्य बनाया गया। वहीं विभिन्न कमेटियों का गठन कर अलगअलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। 
होगा सम्मान समारोह समिति के संयोजक रमेश धारू ने बताया कि अम्बेडकर जयंति के अवसर पर अनुसूचित जाति व जनजाति के वे प्रतिभावान छात्रछात्राऐं जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं, या फिर आई ए एस, आईपीएस, आरएएस, आरपीएस, पीएमटी, आईआईटी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उर्तीण होकर समाज का गौरव बाया हैं, उनका सम्मान टाउन हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में किया जायेगा। धारू ने बताया कि वे प्रतिभावान छात्रछात्राऐं अपना नाम व अंक तालिका तिलाराम पन्नू मोबाईल नम्बर 9636165953, भोजाराम मंगल 9413956646, चंदन जाटोल 9460063448, कपिल धारू 9462557789, सुरेश जाटोल 9414383639 व समारोह समिति के सदस्यों के पास 12 अप्रेल तक जमा करवा सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top