आओ सुराज के सपने को साकार करे हम ..मानवेन्द्र
विरातारा में वसुंधरा के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओ को देखा
बाड़मेर
भारतीय पार्टी पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह आगामी जून में भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा की प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की सफलता सुनिश्चित को लेकर सोमवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवो का दौरा कर आम जन को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया .उन्होंने दर्जन भर से अधिक जन सभाओ को संबोधित किया।उन्होंने सोमवार को ढोक ,विरातारा ,घोनिया ,बीजराड़ ,केलनोर ,शोभला जेतमाल ,देदुसर ,मिठादाऊ ,स्वरूपे का तला ,मीठे का तला ,मियें का तला ,इटादा सहित कई गाँवों का दौर कर जन सभाओं को संबोधित किया .उनके साथ तरुण कागा ,रूप सिंह राठोड ,बाबूलाल बोथरा ,गजे सिंह चौहटन ,कमल सिंह सोढा ,गिरधर सिंह कोटडिया ,आदुराम मेघवाल ,मिट्ठन शाह ,बशीर धारेजा ,दुदाराम चौधरी पूर्व सरपंच बीजराड़ थे .जन सभाओं को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की कांग्रेस के कुशासन से जनता छुटकारा चाहती हें ,आप और हम सब मिलकर सुराज का सपना साकार करेंगे ,उन्होंने कहा की कोंग्रेस राज को सवा चार होने जा रहे हें चार साल लोगो को तकलीफे देते रहे अब चुनाव नजदीक आते देखकर घोषनाओ में जुट गए , चार साल पहले यह घोशनाए की तो जनता के काम ,आती जाती सरकारे अक्सर लोक लुभावनी घोशनाए करती हें .उन्होंने कहा की निःशुल्क जांच तो शुरू कर दी मगर जांच करने वालो को कौन लगाएगा ,अस्पतालों में पद खाली पड़े हें चिकित्सको की कमी हें ,तकनिकी स्टाफ का आभाव हें मरीजो की जांच करेगा कौन ,उन्होंने कहा की सरकार युवाओं को बरगला रही हें की इतने पद पर ,दिए मानवेन्द्र ने किया की सरकार आंकड़ो में उलझा रही हें ,में दावा करता हूँ की सरकार ने एक भी नए पद पर भरती नहीं की . उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार में गरीबो की कोई सुनवाई नहीं , प्रशासन शहरों के संग अभियान के जरिये गरीब जनता से मौका रिपोर्ट और पता नहीं किन किन जांचो के नाम पर अवेध वसूलिया की गई ,जरुरत मंदों के ना तो पत्ते बने और नहीं ,नियमन हुआ उन्होंने कहा की सरकार सरकारी तंत्र को बिगड़ने में जुटी हें ,उन्होंने कहा की जब तक क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिलेगी क्षेत्र का विकास नहीं ,होगा उन्होंने कहा की तमाम समस्याओ से छुटकारे के लिए एक ही उपाय हे की गहलोत की विदाई तय करे ,उन्होंने लोगो से आह्वान किया की सुराज यात्रा में अधिक से अधिक लोग शिरकत कर सुराज लाने का संकल्प पूरा करे इससे पहले मानवेन्द्र सिंह ने विरातारा का दौर किया जहां सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी ,उन्होंने रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं को देखा तथा कार्यकर्ताओ से विचार किया .जन सभाओ को तरुण कागा ,आदुराम मेघवाल ,रूप सिंह राठोड ,ने भी संबोधित किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें