हरिण की मौत पर बवाल
बायतु।

उन्होंने कहा कि हरिण की मौत फर्म की सुरक्षा संबंधी लापरवाही के चलते हुई। सूचना मिलने पर नागाणा थानाघिकारी मौके पर पहुंचे। उप वन संरक्षक व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां मौजूद लोगों ने अघिकारियों को बताया कि पंद्रह दिन पहले में एक हरिण इसी तरह मर गया। अघिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करवाया और मेडिकल टीम के हरिण का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया। विश्नोई टाईगर फोर्स ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऎसी किसी घटना की पुनरावृति हुई तो वन्य जीव प्रेमी आंदोलन करेंगे।
हरिण को अस्पताल पहुंचाया
नया गांव बायतु में एक वाहन की टक्कर से एक हिरण घायल हो गया। घायलावस्था में हरिण को ग्रामीणों के सहयोग से पशु चिकित्सालय बायतु ले जाया गया। यहां उपचार शुरू किया। दिनेश, सागर पंवार व गुलाब पंवार ने अपने स्तर पर वाहन की व्यवस्था की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें