भरतपुर में 113 किलो चांदी लूटी
भरतपुर।

इसके बाद नौकरों ने एक गाड़ी को रूकवा कर घटना की जानकारी फोन से पुलिस को दी। घटना के बाद जिलेभर में कड़ी नाकाबंदी की गई है। भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, धौलपुर, अलवर व मथुरा रोड पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
जयपुर से खरीदी थी चांदी
पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी विनीत दोनों नौकरों के साथ कार से सुबह 8 बजे मथुरा से जयपुर गए थे। वहां जौहरी बाजार से उन्होंने 113 किलो चांदी खरीदी और दोपहर 1.30 मथुरा रवाना हुए। इसी दौरान वारदात हो गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें