सामाजिक सुरक्षा पेंशन महाअभियान शिविर वार्डो में लगाने की पुरजोर मांग
बाड़मेर। 17 अप्रेल ।
मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 201314 के बजट भाषण में राज्य की वृद्घावस्था तथा विधवा पेंशन शर्तो में शिथिलता प्रदान करते हुए गरीब असहायो को राहत प्रदान करना चाहते हैं। पेंशन नियमों का सरलीकरण कर पेंशन नियमन 2013 जारी किया गया। शिविर में आयोजित करने के सम्बन्ध में आज मंगलवार को नगरपरिषद दिन दयाल सभा भवन में सभापति उषा जैन की अध्यक्षता में पार्षदो की बैठक हुई। बैठक के दौरान कच्ची बस्ती विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष भेरूसिंह फुलवारिया ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन महाभियान शिविर विभिन्न वार्डो में आयोजित करने की मांग की। विकलांगो को शिविर में नि:शक्तजन प्रमाण पत्र जारी करने हेतु चिकित्सको को ड्यूटी लगाने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत आवेदन प्रपत्र का सरलीकरण करने की वकालत की। बैठक में तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई ने कहा कि नगरपरिषद वार्डवार 20 अप्रेल से 30 मई तक विशोष पेंशन महाभियान शिविरो का आयोजन निर्धारित किया गया हैं। शिविरो में वृद्घावस्था, विधवा, विशोष योग्यजन पेंशन के पात्र आवेदको के आवेदन पत्र तैयार करवाकर शिविर में ही स्वीकृति जारी की जायेगी। अत्योन्दय योजना में चयनित लोगो को बीपीएल धारी की तरह पेंशन का फायदा मिलेगा। इस बैठक में उपसभापति चैनसिंह भाटी, प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी, नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता लक्ष्मण पंवार, पार्षद शंकरसिंह, मिश्रीमल सुवांसिया, पिताम्बर सोनी, सुल्तानसिंह, दमाराम परमार, पम्पसिंह महेचा, दलाराम गर्ग, दलपतसिंह, सिसोंदिया, बाबुसिंह, बलवीर माली, दीपक परमार, कनिष्ठ अभियंता सुरेश जैन, कनिष्ठ लिपिक भूपेश आचार्य सहित कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें