विकास के मुद्दे पर भाजपा को वोट देने की अपील की
उदयपुर। 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का पहला चरण मंगलवार को उदयपुर शहर में एक बड़ी सभा के साथ सम्पन्न हो गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जहां यूपीए सरकार व प्रधानमंत्री पर जमकर कटाक्ष किए, वहीं राजे ने मध्य प्रदेश, गुजरात के विकास की तस्वीर दिखाते हुए राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की वकालत की।
home newsमेवाड़ संभाग में 13 दिन से चल रही सुराज संकल्प यात्रा के समापन पर महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुई सभा में गडकरी ने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में सुशासन देकर अपनी कुशलता का लोहा मनवा दिया है। उन्होंने राजस्थान में सरकार बदलने का आ±वान करते हुए कहा कि इस प्रदेश को वसुंधरा राजे के नेतृत्व की जरूरत है।
वहीं सभा में वसुंधरा राजे ने विकास के मुद्दे पर भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की स्थिति आंध्र और महाराष्ट्र के किसानों जैसी हो गई है, किसानों की आत्महत्या के प्रकरण बढ़ रहे हैं। सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मेवाड़ से ही सरकारें बनती और बिगड़ती है। सभा को अरूण चतुर्वेदी ने भी सम्बोघित किया। उधर, सभा के बाद राजे और गडकरी दिल्ली रवाना हो गए।

छिप न सकी दूरियां
गुलाब चंद कटारिया और किरण माहेश्वरी की दूरियां छुप न सकीं। कटारिया मंच पर आए तो माहेश्वरी की तरफ देखा तक नहीं। हालांकि, बाद में उन्होंने राजे, गडकरी के साथ माहेश्वरी को भी मेवाड़ी पगड़ी पहनाई। मंच की दूसरी पंक्ति में कैलाश मेघवाल भी बैठे दिखे।

गुर्जरों को बात करने की सलाह
राजे ने गुर्जरों से कहा कि आरक्षण मामले में वे कांग्रेस से बात करें। वे मावली के मानमथारा गांव में गुर्जरों की पंचायत को सम्बोघित कर रही थी। गुर्जरों ने राजे का स्वागत करते हुए आरक्षण का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर राजे ने कहा कि वे वादा नहीं करेंगी, क्योंकि वे अपना काम पूरा कर चुकी हैं। उन्होंने पूछा, आप साढे चार साल में कांग्रेस सरकार से मांग को लेकर कितनी बार मिले। सचिन पायलट ने भी आपके लिए क्या किया। वसुंधरा ने उन्हें सलाह दी कि समाज, पायलट से कार्रवाई के लिए कहे।

गहलोत जैसा झूठा इनसान नहीं देखा : मेघवाल
फतेहनगर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को उन आरोपों को गलत बताया कि उन्होंने कभी वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। फतेहनगर में हुई एक सभा में मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार उनका नाम लेते हैं कि मैंने राजनाथ सिंह के सामने वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जबकि सच तो यह है कि उन्होंने राजनाथ सिंह या अन्य किसी नेता से ऎसी शिकायत कभी की ही नहीं। यह गहलोत की मनगढ़ंत कहानी है। उन्होंने कहा कि मैंने गहलोत जैसा झूठा इंसान कभी नहीं देखा।

झूठे आरोपों के लिए गहलोत त्याग पत्र दें। सभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सीएम राजनीति में भ्रषचार की सीमा लांघ गए हैं। गहलोत किस मुंह से भ्रषचार के आरोप लगाते हैं, उनका तो पूरा खानदान ही भ्रषचार की भट्टी से निकला है। कटारिया बोले, सीएम जोधपुर की अपनी मित्र मंडली की जांच कराए, जो एकाएक पैसे वाले बन गए। कटारिया ने कहा कि सीएम साढ़े चार साल से 22 हजार करोड़ का आरोप लगा रहे हैं, क्या एक भी साबित कर पाए।

22 अगस्त 2007 को यह कहा था...
तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ सांसदों की बैठक में कैलाश मेघवाल उग्र दिखे। उन्होंने तीखें शब्दों में भ्रष्टाचार व शासन तंत्र व संगठन में गुट विशेष के हावी होने की बात कही थी। बैठक 22 अगस्त 2007 को दिल्ली में हुई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top